Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
HomeLifestyleRecipesरेस्टोरेंट जैसा मटर पनीर पुलाव घर पर बनाना है आसान, जानें रेसिपी

रेस्टोरेंट जैसा मटर पनीर पुलाव घर पर बनाना है आसान, जानें रेसिपी

घर पर कोई मेहमान आए या आपको कुछ स्पेशल खाने का मन हो तो क्या खाया जाए यो कंफ्यूजन रहती है. कई वैरायटी होने के चलते काफी टाइम को डिश को सेलेक्ट करने में निकल जाता है. अगर आपको कभी समझ न आ रहा हो कि क्या खाया जो मटन पनीर पुलाव को सेलेक्ट करें. इस डिश की खासियत है कि ये दोपहर में लंच के अलावा रात के मेन कोर्स का भी हिस्सा बन सकती है. ऐसा भी देखा गया है घर में अगर अचानक मेहमान आ जाए तो उन्हें कुछ स्पेशल खिलाने के लिए हम तैयार नहीं होते. ऐसे में मटर पनीर पुलाव की मदद ली जा सकती है.

साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है. हां इसके लिए आपको एक काम करना पड़ेगा और वह है थोड़ी सी मेहनत. तो चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं. घर पर कैसे बनाया जाए मटर पनीर पुलाव.

सामग्री

200 ग्राम पनीर
काजू और किशमिश
चावल जरूरत के मुताबिक
मसाले: तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया पाउडर व अन्य
अदरक-लहसुन का पेस्ट
100 ग्राम मटर
प्याज
नींबू
नमक स्वाद अनुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालकर उसमें पनीर को तलें. इसे निकाल लें और फिर काजू और किशमिश को थोड़ा सा ही भूनें.
दूसरी तरफ चावल को उबाल लें.
अब कढ़ाई में तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च, हरी मिर्च, लाल मिर्च और धनिया पाउडर जरूरत के मुताबिक डालें.
इसमें प्याज भी ऐड करें.
अब थोड़ा देर पकने के बाद उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.
आप चाहे तो इसमें गाजर भी एड कर सकते हैं. साथ ही नमक भी डाल लें.
अब इसमें उबले हुए चावल, पनीर, काजू और किशमिश डालें.
थोड़ी देर मिक्स करें और धीमी आंच पर पकाएं.
कुछ देर बाद आपके चावल तैयार हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments