Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeLifestyleलगभग 90 फीसदी लोग बाल धोते समय करते हैं ये गलतियां!

लगभग 90 फीसदी लोग बाल धोते समय करते हैं ये गलतियां!

सर्दी के मौसम में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और इसके पीछे अहम कारण बालों में नमी की कमी होना है. इसलिए इस मौसम में भी बालों की केयर (Hair care) जरूरी मानी जाती है. कई लोगों हेयर केयर रूटीन को फॉलो भी करते होंगे, लेकिन अक्सर वे ऐसी गलतियां करते हैं जिनकी वजह से बालों को नुकसान पहुंचने लगता है. हम बात कर रहे हैं बाल धोते समय या उसके बाद की जाने वाली गलतियों की. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 फीसदी लोग बाल धोते समय या धोने के बाद कई गलतियां करते हैं और इससे बालों में ड्राईनेस (Dryness) और डलनेस आने लगती है. इतना ही नहीं इस वजह से बालों का गिरना भी शुरू हो जाता है.

ऐसा भी देखा गया है कि वे गिरते या बेजान बालों की केयर के लिए मार्केट में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स को रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं. ज्यादातर प्रोडक्ट्स को केमिकल से बनाया जाता है, ये तत्काल को रिजल्ट दे देते हैं, लेकिन बाद में बालों को खासा नुकसान पहुंचता है. इसलिए घरेलू नुस्खों को अपनाना बेस्ट रहता है. वहीं हम बात कर रहे हैं बालों को धोते समय होने वाली गलतियों की. जानें अक्सर लोग बालों से जुड़ी कौन-कौन सी गलतियां कर देते हैं.

लंबे समय तक ऑयलिंग करना

वैसे तो बालों में ऑयल लगाकर उसकी मसाज बेस्ट मानी जाती है, लेकिन कई बार लोग इस स्टेप की अवधि काफी लंबी कर देते हैं. बाल धोने से करीब 4 से 5 घंटे पहले वे बालों में ऑयल लगा लेते हैं. बता दें इससे बालों में मिट्टी जमती है और ये हेयर फॉल की जड़ होती है. ऐसा करने से बचें.

ज्यादा गर्म पानी से नहाना

ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाना शायद ही किसी को पसंद नहीं होगा. हेयर केयर में ज्यादा गर्म पानी से न नहाने की सलाह दी जाती है. इस वजह से बालों की जड़े कमजोर होती हैं और उनमें मौजूद मिट्टी कुछ समय बाद डैंड्रफ का रूप ले लेती है. इसलिए भूल से भी सर्दी में ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोने की गलती न करें.

ज्यादा शैंपू

अक्सर लोगों को लगता है कि ज्यादा शैंपू के इस्तेमाल से बालों को अच्छी तरह से साफ करने में मदद मिलती है, जबकि ऐसा नहीं है. शैंपू का इस्तेमाल बालों की लंबाई पर निर्भर होता है. हमेशा बालों को धोते समय हाथों में शैंपू लेकर उसे रगड़ें और फिर बालों में लगाएं.

कंडीशनर का गलत यूज

अक्सर लोग कंडीशनर का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. वे पूरे सिर में कंडीशनर को लगाकर जोरों से मसाज करते हैं. माना जाता है कि इससे बालों के टूटने का खतरा बना रहता है. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

कॉम्ब का इस्तेमाल

ये गलती काफी आम मानी जाती है. ज्यादातर लोग बालों को धोने के तुरंत ही उनमें कॉम्ब का इस्तेमाल करने लगते हैं. गीले बालों पर कॉम्ब या ब्रश करने से उनकी जड़ें कमजोर होने लगती हैं और एक समय बाद उनका झड़ना शुरू हो जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments