Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleलॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बेहतर बॉन्ड बनाकर रखना है तो जरूर फॉलो...

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बेहतर बॉन्ड बनाकर रखना है तो जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स

कहा जाता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बहुत ज्यादा​ दिनों तक चल नहीं पाते. आजकल तमाम यूथ का ब्रेकअप सिर्फ इसीलिए हो जाता है, क्योंकि वे एक दूसरे से काफी दूर रहते हैं. ऐसे में वो दोनों एक दूसरे की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाते. इस कारण दोनों में झगड़े और बहस बढ़ती है और आखिरकार दोनों अलग रहने का फैसला कर लेते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को चलाया नहीं जा सकता. इसे निभाने के लिए थोड़ा सा धैर्य और समझदारी की जरूरत होती है. अगर आप थोड़ा सा मैच्योरिटी के साथ ये सोचेंगे कि आपने आखिरकार ये रिश्ता क्यों बनाया था, क्यों वो व्यक्ति आपके लिए खास है, तो आपको समझ में आ जाएगा कि सिर्फ दूरी किसी रिश्ते को तोड़ने की वजह नहीं हो सकती. यहां जानिए ऐसे तरीके जो न सिर्फ आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाने में मददगार होंगे, बल्कि आपके बॉन्ड को भी काफी मजबूत बनाए रखेंगे.

बात करने का समय सेट करें

जब आप एक दूसरे से दूर हों, तो एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जानी चाहिए ताकि आप दोनों को ही अकेलापन महसूस न हो. ऐसे में अपने पार्टनर से ऐसे समय का आ​इडिया लें, जब वो फ्री होता हो, उस समय में उसके साथ बातचीत करें. इससे उसे भी अच्छा लगेगा और आपको भी बोरियत नहीं महसूस होगी.

सरप्राइज विजिट

सरप्राइज विजिट न सिर्फ उत्साह भरती है, बल्कि आपके रिश्ते को भी बेहतर बनाती है. ऐसे में आपके पार्टनर को इस बात का अहसास होता है कि वो आपके लिए कितना मायने रखता है. इसलिए जब भी मौका मिले आप एक दूसरे के पास सरप्राइज विजिट जरूर करें.

गिफ्ट भेजें

आप पार्टनर से बातचीत करते होंगे तो आपको इस बात का अंदाजा भी रहता होगा कि आपके पार्टनर को किस चीज की जरूरत है. ऐसे में आप सिर्फ खास मौकों पर ही नहीं, बल्कि नॉर्मल डेज में भी पार्टनर को कोई गिफ्ट भेज सकते हैं. गिफ्ट उसे इतनी खुशी देंगे कि उसे ​अहसास हो जाएगा कि दूर रहकर भी आपके प्यार में कोई कमी नहीं आई है.

स्थिति को समझें

एक पार्टनर की दूसरे पार्टनर से सबसे बड़ी उम्मीद यही होती है कि वो उसकी स्थिति को समझे. दूर रहते हुए ऐसी स्थिति कई बार आ सकती है कि आप उसका कॉल रिसीव न कर पाएं या वो आपका. इसका मतलब ये नहीं कि वो आपको इग्नोर कर रहा है. कई बार व्यस्तता या किसी अन्य वजह से भी ऐसा हो सकता है. इस स्थिति को समझने का प्रयास करें.

वर्चुअली साथ रहें

टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में अब दूरियां बहुत मायने नहीं रखतीं क्योंकि आप दूर होकर भी सामने वाले को देख सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं. ऐसे में आप जब चाहे आप वीडियो कॉल कर अपने पार्टनर को अपनी खुशियों में शरीक कर सकते हैं और उसकी खुशियों में शरीक हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments