Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentविश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने एक मैच में 8 बार गेंद गायब...

विश्व का एकमात्र बल्लेबाज जिसने एक मैच में 8 बार गेंद गायब की, नाम जानकर विश्वास नही होगा

सौरव चंडीदास गांगुली दादा नाम से ( बंगाली में “बड़े भाई”) के रूप में जाने जाते हैं), जो पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। वर्तमान में, वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त है साथ ही विजडन इंडिया के साथ संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष भी है। अपने खेल करियर के दौरान, गांगुली ने खुद को दुनिया के अग्रणी बल्लेबाजों में से एक के रूप में दिखाया था और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तानों में से एक बने थे। यह बाएं हाथ से मध्य क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे और एक अच्छे ओपनर बल्लेबाज भी रहे है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सौरव गांगुली ने एक ही मैच में 3 गेंदें गायब कर दी थी लेकिन आज हम आपको क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लम्बे छक्कों के कारण एक ही मैच में 8 बार नई गेंद मंगानी पड़ी थी.

ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज़ के बाहुबली बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में 135 रनों की पारी खेली है, इस पारी के दौरान उन्होंने गेंद उठाने वाले कर्मचारियों का काम बढ़ा दिया साथ ही एक मैच में 8 बार गेंद को गायब करके अंपायर को भी परेशानी में डाल दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस गेल ने इस पारी में इतने लम्बे छक्के मारे की कि उन्होंने एक के बाद एक करके 8 गेंदें गायब कर डालीं, ऐसे में अंपायर को हर बार नई गेंद मंगानी पड़ी.

क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं ये 27 बड़े रिकॉर्ड
1. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन (10,480) बनाने वाले प्लेयर
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
3. क्रिस गेल दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक और टी-20 में शतक लगाया है। वह टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक (333 और 317) लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं।
4. 2007 के पहले वर्ल्ड टी-20 कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
5. गेल वनडे विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्वकप के दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे।
6. वनडे खेलने वाले 11 विभिन्न देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज।
7. टी-20 इंटरनैशनल, टेस्ट और वनडे के एकमात्र बल्लेबाज जो शुरू से अंत तक बल्ला मैदान से वापस लेकर आए।
8. वेस्टइंडीज द्वारा सबसे तेज वनडे अर्धशतक। (19 गेंदों में 50 रन)।
9. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज़ में सर्वाधिक रन (474 रन)
10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (534)
11. द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के (39 बनाम इंगलैंड चार मैचों में)
12. टेस्ट क्रिकेट में सभी 6 गेंदों पर चार रन हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी।
13. गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट का बेहद अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया था।
14. मार्लोन सैमुअल्स के साथ रिकॉर्ड 372 रन की साझेदारी की।
15. डवेन स्मिथ के साथ आईसीसी विश्व टी 20 इतिहास (145) में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड का रिकॉर्ड बनाया।
16. क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 40 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
17. ट्वंटी-20 घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 12808 रन दर्ज। सबसे ज्यादा
18. ट्वंटी-20 घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड 21 सेंचुरी।
19. आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
20. आईपीएल में 300से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
21. टी-20 क्रिकेट की सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड भी गेल के नाम दर्ज है। यह पारी गेल ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ खेली थी। इस पारी में 66 गेंदों में 175 रन नाबाद बनाए थे। इस दौरान गेल ने 17 छक्के और 18 चौके जड़े थे। गेल ने 18 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया था। इस पारी के दौरान गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़कर टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
22. ट्वंटी-20 क्रिकेट में महज 30 गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
23. टी-20 इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड गेल और युवराज सिंह के नाम साझा रूप से दर्ज है। गेल ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में शतक लगाया था।
24. ट्वंटी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने वाले प्लेयर।
25. बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
26. गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18 शतक दर्ज हैं।
27. टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक गेल के नाम दर्ज है। यह शतक उन्होंने हाल ही में भारत में आयोजित विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में बनाया था इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

deutsche porno