Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeLifestyleशादी वाले दिन हर दुल्हन को होती है अपने पार्टनर से ये...

शादी वाले दिन हर दुल्हन को होती है अपने पार्टनर से ये 5 उम्मीदें

शादी का दिन एक लड़का और लड़की दोनों के लिए यादगार होता है. इसके बाद दोनों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ जाता है. सबसे ज्यादा समस्या दुल्हन के साथ होती है, क्योंकि उसे अपना घर छोड़कर एक नए घर और नए माहौल में जाना होता है. ऐसे में थोड़ी घबराहट और थोड़ी बेचैनी पहले से होती है, उस पर शादी का लहंगा, ज्वेलरी और तमाम हैक्टिक अलग से बर्दाश्त करनी होती है.

इस बीच एक लड़की के मन में कई तरह के खयाल चल रहे होते हैं और इमोशंस हावी होते हैं. ऐसे में वो शादी वाले दिन से ही अपने होने वाले पति से कुछ उम्मीदें करती है और चाहती है कि उसका पति उसकी उन उम्मीदों को बगैर कहे समझकर पूरा कर दे. अगर उसका पति उन उम्मीदों पर खरा उतरता है तो लड़की को महसूस हो जाता है कि उसका पार्टनर भविष्य में भी उसे सपोर्ट करेगा. जानिए उन 5 उम्मीदों के बारे में.

1. शादी वाले दिन लड़की के मन में घबराहट और बेचैनी तो होती है, साथ ही एक नए जीवन के प्रति एक्साइटमेंट भी होता है. ऐसे में वो चाहती है कि शादी वाले दिन उसका पति उसे ज्यादा इंतजार न करवाए. वो जल्द से जल्द आए और शादी की रस्में शुरू हों.

2. लड़की जो भी साज श्रंगार करती है, वो सब कहीं न कहीं उसके होने वाले पति के लिए होता है. बेशक उसकी सभी लोग कितनी ही तारीफ क्यों न करें, लेकिन उसके मन में ये ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसे देखकर एक बार कॉम्प्लीमेंट जरूर दे और उसे बताए कि वो कितनी खूबसूरत लग रही है.

3. शादी वाले दिन लड़की के लिए बहुत बड़ा सिर दर्द बन जाता है उसका लहंगा. भारी भरकम लहंगा और ज्वेलरी पहनकर वो सहज नहीं हो पाती. ऐसे में चलना, उठना और बैठना भी उसके लिए थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में दुल्हन अपने दूल्हे से उम्मीद रखती है कि जब वो स्टेज पर आए या उसके आसपास हो तो वो उसको थोड़ा सपोर्ट करे. उसका हाथ थाम ले या उसके लहंगे को मैनेज करवाने में मदद करे.

4. शादी वाले दिन जो फोटो शूट होता है, उसमें कुछ पोज ऐसे होते हैं, जिसमें लड़की खुद में सहज महसूस नहीं कर पाती. ऐसे में वो अपने दूल्हे से चाहती है कि वो उसका कंफर्टेबल कर दें. ताकि वो आराम से अपना शूट करवा सके.

5. कुछ लड़के शादी वाले दिन अपने दोस्तों और परिवार के बीच ही उलझे रहते हैं, लेकिन दुल्हन चाहती है कि उसका होने वाला पति उसके परिवार के सदस्यों और उसकी सहेलियों को भी थोड़ा समय दे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments