Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeLifestyleशादी से पहले हर लड़की को होने वाले पार्टनर से पूछ लेनी...

शादी से पहले हर लड़की को होने वाले पार्टनर से पूछ लेनी चाहिए ये 3 बातें

किसी भी लड़की के लिए शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है. शादी के बाद अपने घर को छोड़कर नए परिवार और नए कल्चर को अपनाना एक लड़की के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता. ऐसे में बहुत जरूरी है कि लड़की को पार्टनर सपोर्टिव मिले, जो उसे हर कदम पर समझ सके और उसका साथ दे. पार्टनर के सपोर्ट से लाइफ को मैनेज करना आसान हो जाता है.

इसके लिए बहुत जरूरी है कि शादी से पहले ही लड़की अपने होने वाले पार्टनर से कुछ मुद्दों पर खुलकर बात कर ले क्योंकि शादी के बाद ऐसी तमाम स्थितियां होती हैं, जहां एडजस्ट कर पाना आसान नहीं होता, फिर झगड़े की नौबत आती है. अगर आप पहले से बातों को क्लीयर करके चलेंगी, तो भविष्य में आपके रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट नहीं आएगी. यहां जानिए ऐसी तीन जरूरी बातों के बारे में जो अक्सर शादीशुदा जीवन में झगड़े की वजह बनती हैं. इनके बारे में पहले से बात कर लेने में ही समझदारी है.

फाइनेंशियल कंडीशन

शादी से पहले लड़के से उसकी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बात करना ऑकवर्ड लगता है, लेकिन यहां आपको प्रैक्टिकल होकर सोचने की जरूरत होती है. फाइनेंस को लेकर बात करने का मतलब ये नहीं कि आप पैसों को लेकर लालची हैं, बल्कि ये सच्चाई है कि पैसा हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. फाइनेंशियल स्टेटस पर बात करने के बाद आप ये समझ सकेंगी कि शादी के बाद पार्टनर आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है या नहीं. अगर आप वर्किंग हैं तो घर के खर्चों को दोनों को मिलकर ही चलाना होगा. ऐसे में आपको समय रहते ये पता चल जाएगा कि कितना खर्च आपके हिस्से में रहेगा और कितना उसके हिस्से में.आप इन चीजों के बारे में जितना बात करेंगे, चीजें उतनी ही साफ होंगी.

जगह को लेकर बात करें

अगर आप वर्किंग हैं, तो ये मुद्दा आपके लिए काफी अहम है क्योंकि आपको रहने के लिए ऐसे स्थान की जरूरत होगी जहां से आप अपने वर्कप्लेस तक आसानी से पहुंच सकें. वर्किंग लड़की को शादी के बाद घर और वर्कप्लेस दोनों को ही मैनेज करना पड़ता है. अगर आप इस मुद्दे पर पहले से बात करके रखेंगी तो इसका सॉल्यूशन भी आपको समय रहते मिल जाएगा.

घरवालों के साथ रहना

आप अपने माता-पिता के साथ ही रहेंगे या फिर नया घर लेंगे. ये बात पूछने में अटपटी लगती है, लेकिन तमाम घरों में यही बात झगड़े का रूप लेती है. आप अगर परिवार के साथ एडजस्ट नहीं कर सकतीं, तो इस बारे में पहले से बात करने में समझदारी है. इसके अलावा शादी के बाद शुरु शुरु में प्राइवेसी भी चाहिए होती है. ऐसे में आप क्या सोचती हैं, इसके बारे में लड़के को पहले से बता दें और उसकी राय भी जान लें. इस मुद्दे पर बात करने से भविष्य में एक दूसरे को समझना आसान होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments