Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeBollywoodशाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी के फेमस डायलॉग्स, जो...

शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी के फेमस डायलॉग्स, जो आज भी रोमांस में लगाते हैं चार चांद

शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और काजोल(Kajol) की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(Dilwale Dulhania le jayenge) जैसी लव स्टोरी आज तक कोई बना नहीं पाया है. इस लव स्टोरी अपने नाम कई रिकॉर्ड कर चुकी है. इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक हर चीजें लोगों की जुबां पर चढ़ी हुई हैं. सिमरन और राज जैसी लव स्टोरी दोबारा बनाना आसान नहीं होगा. इस फिल्म की कहानी खुद आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी. जो सुपरहिट साबित हुई थी.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख और काजोल के साथ अनुपम खेर, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. आपको इस फिल्म के कुछ खास डायलॉग्स के बारे में बताते हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं.

1- राज- तुम मुझसे प्यार करती हो?
सिमरन- सबसे ज्यादा
राज- मुझपर भरोसा है?
सिमरन- खुद से भी ज्यादा

2- अगर वो तुमसे प्यार करती है तो वो एक बार पलट के देखेगी… पलट…. पलट.. पलट….

3- बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरीटा.

4- मैं एक हिंदुस्तानी हूं, और मैं जानता हूं कि एक हिंदुस्तानी लड़की की इज्जत क्या होती है.

5- मेरी मां कहा करती थी, जो शादी वाले घर में सेवा करता है उसको बहुत सुंदर दु्लहन मिलती है.

6- तुम अपनी जिंदगी एक ऐसे लड़के के साथ गुजार होगी जिसको तुम जानती नहीं हो, जो तुम्हारे लिए बिल्कुल अजनबी है.

7- जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी.

8- तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता? तो क्या हुआ अगर ये आवारा तुम्हे दीवानों की तरह प्यार करता है? तो क्या हुआ? प्यार सब कुछ तो नहीं होता ना…

9- ऐसे पहली बार हुआ है सत्रह अठारह सालों में, अनदेखा अनजाना कोई आने लगा ख्यालों में.

10- सपना देखो, जरुर देखो बस उनके पूरे होने की शर्त मत रखो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments