Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodश्रेयस तलपड़े का बॉलीवुड पर खुलासा- 'मेरे दोस्तों ने ही मेरी पीठ...

श्रेयस तलपड़े का बॉलीवुड पर खुलासा- ‘मेरे दोस्तों ने ही मेरी पीठ पर छुरा घोंपा’

श्रेयस तलपड़े ने फिल्म इकबाल, ओम शांति ओम, हाउसफुल 2, गोलमाल जैसी फिल्मों में काम किया है। अब श्रेयस ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी पीठ पर छुरा घोंपा गया है।

फिल्म इकबाल, ओम शांति ओम, हाउसफुल 2, गोलमाल जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके श्रेयस तलपड़े का करियर कुछ खास नहीं चला था। अब श्रेयस ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड में उनके ही दोस्तों ने पीठ पर छुरा घोंपा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्रेयर ने कहा, ‘कई स्टार्स मेरे साथ काम करने में असुरक्षित महसूस करते हैं। मुझे फिल्मों में साथ लेना नहीं चाहते हैं। हालांकि मैंने दोस्तों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्में की हैं लेकिन फिर उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है।’

श्रेयस के मुताबिक, ‘कुछ ऐसे दोस्त हैं जो आगे बढ़ गए हैं और फिल्में बनाते हैं। यहां अहंकार है। हालांकि, एक वक्त पर तो अमिताभ बच्चन तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा था तो हम चीज ही क्या हैं, लेकिन वह नीचे जरूर गिरे लेकिन उन्होंने फिर से ऊचाइंयों को छुआ।’

अच्छे रोल्स की है तलाश
श्रेयस तलपड़े ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मुझे आज भी अच्छे रोल्स की तलाश है। मैं आज जहां पर हूं उससे खुश तो हूं लेकिन, मेरा काम नहीं हुआ है। मैं एक्टिंग करते हुए ही मरना चाहता हूं। सेट पर, या मंच पर परफॉर्मेंस देते हुए।

एक्टर के मुताबिक इंडस्ट्री में 90 फीसदी लोग केवल जान-पहचान के हैं। वहीं, 10 फीसदी लोग ही खुश होते हैं जब आप अच्छा करते हैं। लोगों के अहम बेहद कमजोर हैं यहां पर।

मना की थी जॉली एलएलबी
श्रेयस तलपड़े ने  कहा था कि फिल्म जॉली एलएलबी देखने के बाद मैंने सुभाष कपूर कपूर को फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि ये बेहतरीन फिल्म है। तब उन्होंने बताया कि ये वही स्क्रिप्ट है, जो उन्होंने मुझे सुनाई थी।’

श्रेयस आग कहते हैं, ‘मुझे इस बारे में कुछ भी  याद नहीं है। मुझे नहीं पता कि मैं ऐसी फिल्म को मना  कैसे कर सकता हूं। इसके अलावा कपिल शर्मा की फिल्म किस-किस को प्यार करुं पहले मेरे पास आई थी।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments