Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodसनी लियोनी ने माना इस फेमस कॉमेडियन को डेट करना था सबसे...

सनी लियोनी ने माना इस फेमस कॉमेडियन को डेट करना था सबसे बड़ी गलती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सनी इन दिनों ‘वन माइक स्टैंड सीजन 2’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कॉमेडियन सपन वर्मा और नीति पलटा से बातचीत के दौरान रसेल पीटर्स को डेट करने की बात कहती हैं.

सनी ने बताया कि मैंने कॉमेडियन को डेट किया है. लेकिन वो बहुत छोटे समय के लिए थे. ये लंबे समय के लिए नहीं था. उन्होंने आगे कहा, ”वो रसल पीटर्स थे, हम दोनों बहुत अच्छे दोस्ते थे और हमने पता नहीं क्यों एक – दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. ये अब तक का सबसे बुरा डिसीजन था. लेकिन हम लोग आज भी अच्छे दोस्त हैं”.

सनी इन दिनों वन माइक स्टैंड में परफॉर्म कर रही हैं. लोग उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ कर रहे हैं. सनी पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे स्टैंडअप कॉमेडी शो पसंद है. मैंने सिर्फ यहां नहीं बल्कि विदेशों में भी कई शोज देखे हैं. किसी को परफॉर्म करना जितना आसान लगता है उतना होती नहीं है. ऑडियंस के साथ जुड़ना और हर जोक पर लोगों को तरजीह देने का गुण मैंने बहुत बारीकी से सीखा है. कॉमेडियन नीति पलटा ने सनी लियोन को उनके सेट के लिए मेंटर किया है.

2013 में रसेल ने सनी को डेट करने का खुलासा किया था

2013 में रसेल पीटर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सनी लियोनी को डेट करने का खुलासा किया था. उन्होंने सनी को स्वीटहार्ट कहा था. उन्होंने कहा था कि हां हम लोग एक- दूसरे को डेट कर चुके हैं. ये पांच साल पुरानी बात है. वो एक शानदार समय था.

सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस को खूब एंटरटेन करती है. एक्ट्रेस अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना कर रखती हैं. वो अक्सर अपनी पति और बच्चों के साथ स्पॉट होती है. एक्ट्रेस हाल ही में परदेसी म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. इस गीत को अर्को और असीस कौर ने मिलकर गाया था. फैंस ने उनके डांस स्टेप्स और क्यूट अंदाज की जमकर तारीफ की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई साउथ फिल्मों में नजर आएंगी. इसके अलावा ‘द बेटेल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में नजर आएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments