Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeFashionसर्दियों में अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, त्वचा और बालों का रखें ख्याल

सर्दियों में अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, त्वचा और बालों का रखें ख्याल

विंटर में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में स्किन बहुत ज्यादा इफेक्ट होती है, इसलिए इन दिनों स्किन का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। विंटर में सबसे आम समस्या होती है स्किन का रूखा, बेजान और काला पड़ना। सर्दियों में ज्यादा कोल्ड क्रीम लगाने से साथ ही धूप में बैठने से स्किन काली पड़ने लगती है। वहीं इस मौसम में डैंड्रफ की समस्या भी खूब होती है। अगर इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करनमे की जरूरत है।  हालांकि ये बहुत बेसिक ब्यूटी टिप्स हैं, लेकिन कुछ लोग इन टिप्स को अपनाने से भई कतराते हैं।

1) स्किन पर करें मॉइश्चराइजर यूज 

सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस और कालेपन से बचने के लिए रोजाना नहाने के बाद शरीर को मॉइश्चराइज करें। सर्दियों में बॉडी को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप चाहें तो क्रीम या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल करें।

2) गर्म पानी का इस्तेमाल

कई लोग भरी सर्दियों में भी ठंडे पानी से नहाते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें की ठंडे पानी से ही नहाएं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि आप बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाएं। सर्दियों में ज्यादा ठंडे पानी से नहाना भी नुकसानदायक होता है।

3) हाथ पैरों का रखें ध्यान

ठंडे पानी से हाथ और पैर धोने से स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसे में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। वहीं रात में सोने से पहले हाथ और पैरों की नारियल तेल से मजास करें। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट रहती है। अगर स्किन फट भी जाती है तो रात में ऑयल मसाज करने से इसे हील करने का समय मिल जाता है।

4) क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल 

नहाने के लिए हर कोई साबुन का इस्तेमाल करता है। नॉर्मल साबुन आपकी स्किन को हार्श बना सकता है। ऐसे में ग्लिस्रीन युक्त साबुन का इस्तेमाल करें, इस तरह के साबुन का इस्तेमाल चेहरे के लिए भी किया जा सकता है। चाहें तो आप क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही हफ्ते में एक बार दूध और बेसन से नहाएं।

5) लिप केयर है जरूरी

सर्दियों में अधिकतर लोगों के होठों पर डेड स्किन की परत जमी रहती है। वहीं कई लोगों के होठ इतने ज्यादा फटे होते हैं कि लिप्स में से खून आने लगता है। ऐसे में अपनी नाभी में रोजाना सरसों के  तेल की ड्राप डालें और लिप्स को रोज वॉटर से साफ करे। फिर इन पर अपना लिप बाम लगाकर सोएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments