teensexonline.com
Tuesday, October 1, 2024
No menu items!
HomeFashionसर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट है ये होममेड सीरम, महंगे प्रोडक्ट्स...

सर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट है ये होममेड सीरम, महंगे प्रोडक्ट्स को भी कर देगा फेल

सर्दियों में स्किन में ड्राईनेस काफी बढ़ जाती है. इसके कारण फटे होंठ, खुरदुरी त्वचा जैसी समस्याएं होती हैं. इन्हें ठीक करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसका असर बहुत लंबे समय तक नहीं होता. सर्द हवाएं बढ़ते ही समस्या फिर से बढ़ने लगती है. ऐसे में घर पर तैयार किया गया ग्लिसरीन का सीरम काफी फायदेमंद हो सकता है.

ग्लिसरीन का ये सीरम स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस खत्म करता है. इसे रोजाना लगाने से स्किन सॉफ्ट, क्लीन, फेयर और ग्लोइंग बनती है. ये बेहद सस्ता और टिकाऊ स्किनकेयर प्रोडक्ट है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. यहां जानिए इसे बनाने के तरीके के बारे में.

सामग्री

100 एमएल ग्लिसरीन, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 30 से 40 एमएल गुलाब जल, विटामिन ई तेल की 10 बूंदें, स्टोर करने के लिए कांच की बोतल.

बनाने का तरीका

इसे बनाना बहुत आसान है. इसके लिए एक बड़ा सा बर्तन लें. उस बर्तन में पहले ग्लिसरीन डालें. फिर गुलाबजल डालें. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें. इसे बाद नींबू और विटामिन ई के तेल की बूंदें डाल दें. इसके बाद इस मिश्रण को कांच की बोतल में भरकर रखें और रात में इस्तेमाल करें.

इस्तेमाल करने का तरीका

इसे रात को सोते समय इस्तेमाल करना बेस्ट है क्योंकि उस समय किसी तरह की धूल मिट्टी स्किन पर लगने का डर नहीं होता. रात को सोने से पहले मुंह को पानी से अच्छी तरह से धोएं. इसके बाद इस मिश्रण को लगाएं. रात भर लगा रहने दें. सुबह मुंह को पानी से धोकर साफ कर लें.

जानें ​सीरम के फायदे

इससे स्किन की ड्राईनेस खत्म होने के साथ स्किन पर किसी भी तरह के धब्बे भी दूर होते हैं. ये आंखों के नीचे के काले घेरों को भी दूर करने का काम करता है. इस सीरम को नियमित रूप से लगाने से त्वचा का रंग साफ होता है, त्वचा बेबी की तरह मुलायम और चमकदार होती है. इस सीरम को इस्तेमाल करने के अलावा आप सर्दियों में पानी भी भरपूर मात्रा में पीएं ताकि ड्राईनेस नियंत्रित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments