Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeLifestyleसाफ त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं एंटी एक्ने टोनर

साफ त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं एंटी एक्ने टोनर

टोनर साफ त्वचा पाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. टोनर का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार की त्वचा के लिए किया जाता है. ऑयली स्किन के लिए ये बहुत ही फायदेमंद है. ये न केवल चेहरे के अधिक तेल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, बल्कि क्लीन्जर के रूप में भी काम करते हैं.

ये चेहरे को गहराई से साफ करने और रोमछिद्रों के आकार को कम करने में मदद करते हैं. आप बाजार की बजाए घर के बने होममेड टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानें आप घर पर एंटी एक्ने टोनर (Anti Acne Toner) कैसे बना सकते हैं.

घर के बने 3 बेहतरीन एंटी एक्ने टोनर रेसिपी

नीम से बना एंटी एक्ने टोनर

इसके लिए आपको नीम के पत्ते, डिस्टिल्ड वॉटर और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी. सबसे पहले एक सॉस पैन लें और इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें. पानी में मुट्ठी भर ताजी, साफ नीम की पत्तियां डालें. पानी को तब तक उबालें जब तक इसका रंग हरा न हो जाए. आंच से उतारें और ठंडा होने दें. एक छलनी की मदद से नीम के पत्तों को अलग कर लें और पानी को एक साफ और सूखी स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें. इसे फ्रिज में रखें और इस होममेड एंटी एक्ने टोनर को चेहरे और गर्दन पर रोजाना स्प्रे करें.

ग्रीन टी और गुलाब जल से बना एंटी एक्ने टोनर

इसके लिए आपको ग्रीन टी, गुलाब जल और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी. 2 टेबल स्पून ग्रीन टी की पत्तियों का इस्तेमाल करके एक कप ग्रीन टी तैयार करें. चाय तैयार होने के बाद, इसे गैस से हटा दें और इसे ठंडा होने दें. इसमें आधा कप गुलाब जल मिलाएं. एक छलनी की मदद से, पानी को छान लें और इसे एक साफ और सूखी स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें. आपका होममेड एंटी एक्ने टोनर अब इस्तेमाल के लिए तैयार है. इसे फ्रिज में रख दें. हर बार क्लींजर से अपना चेहरा धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें.

एलोवेरा जेल और एप्पल साइडर से बना एंटी एक्ने टोनर

इसके लिए आपको एलोवेरा जेल, सेब का सिरका, डिस्टिल्ड वॉटर और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी. एक ब्लेंडर में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 4 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालें. इसे एक बार ब्लेंड करें. इसे बाहर निकालें और इसमें एक छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसे एक साथ मिलाएं और आपका होममेड एंटी एक्ने टोनर तैयार है. इसे एक साफ और सूखी स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें. फेशियल क्लींजर से अपना चेहरा साफ करने के बाद इसे रोजाना चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments