कोरोना काल में डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है. छोटी दुकान हो या फिर मॉल में शॉपिंग की हो, लगभग सभी जगह पर डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है. अगर हमारे देश की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में यहां करोड़ों लोग डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं. अब जब डिजिटल पेमेंट में इजाफा हो रहा है तो इसके फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय और ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है. आपकी एक चूक आपका अकाउंट खाली कर सकती है. हम आपको यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप सेफ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
किसी के साथ शेयर नहीं करें CVV नंबर
हर कार्ड पर एक 3 अंक का CVV नंबर होता है. ये नंबर काफी खास होता है. कार्डधारक को ये पता होना चाहिए की इस नंबर को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. CVV यानी की Card Verification Value का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान किया जाता है. जब भी आप कोई सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तब आपको अपने तीन अंकों वाले CVV का इस्तेमाल करना होता है जिसके बाद ही आपकी ट्रांजेक्शन पूरी होती है.
कार्ड की डिटेल नहीं करें सेव
आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर ऐसा ऑप्शन मौजूद है जिससे आप अपने कार्ड की डिटेल सेव कर सकते हैं. जिसके बाद आप कभी भी दोबारा उस वेबसाइट पर लॉग-इन करते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो आपको बस CVV डालना होता है और आपकी ट्रांजेक्शन पूरी हो जाती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आजकल हैकर्स ऐसे ही कार्ड्स को आसानी से हैक कर लेते हैं जिनकी डिटेल किसी वेबसाइट पर सेव होती है. जिस वेबसाइट पर डिटेल पहले से ही मौजूद होती है. उस वेबसाइट पर कार्ड नंबर, पासवर्ड और पिन कुछ भी नहीं डालना होता है. इसलिए हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं.
हमेशा OTP को करें सलेक्ट
जब आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तब आपके सामने दो ऑप्शंस होते हैं. पहला ऑप्शन होता है Save Your Card और दूसरा ऑप्शन होता है Generate OTP. आपको ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा OTP का ही ऑप्शन सलेक्ट करना चाहिए. इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंकों का OTP भेजा जाता है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रांजेक्शन पूरी कर सकते हैं. वन टाइम पासवर्ड का ऑप्शन काफी सेफ होता है.