cake का नाम सुनते ही किसी का भी मन ललचा जायेगा। हम अपनी जिंदगी के लगभग हर खुशी के पल केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं। अब वो चाहे किसी का जन्मदिन हो या शादी या फिर शादी की सालगिरह हर खास लम्हों में केक हमेशा साथ होता है। वैसे हर किसी की केक को लेकर अलग-अलग पसन्द होती है। जैसे मुझे चॉकलेट केक पसन्द है आपको शायद कोई और फ्लेवर पसन्द हो। इसी तरह कुछ लोगों को अंडे वाला केक खाना पसंद है, किसी को बिना अंडे वाला। तो आज हम आपको बताएँगे बिना अंडे का केक घर पर कैसे बनायें वो भी बहुत आसान तरीके से। इस केक को बनाने के लिए आपको कुछ भी बाहर से लाने की जरूरत नही जो चीजें आपकी रसोई में आसानी से मिल जाती हैं उन्हीं चीजों से आप ये केक बना सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस केक को बनाने के लिये किसी ओवन की जरूरत नहीं आप कूकर या कढ़ाई में इसे बना सकते हैं। तो आगे पढ़िए इसकी रेसिपी-
सामग्री-
आटा- 1 कटोरी
गुड़- 1 कटोरी
दही- 1 कटोरी
दूध- 1/2 गिलास