आजकल लड़कियों में स्ट्रेट हेयर का काफी क्रेज है. फैमिली के छोटे फंक्शन से लेकर शादी और पार्टी के मौके पर लड़कियां स्ट्रेटनर को बालों पर चलाकर आसानी से स्ट्रेट बाल कर लेती हैं. कुछ समय के लिए देखने में ये लुक बेशक बहुत अच्छा लगता है, लेकिन स्ट्रेटनर का ज्यादा प्रयोग बालों पर कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी छोड़ता है. जानिए इसके बारे में.
1. स्ट्रेटनर के ज्यादा इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं क्योंकि ज्यादा हीट बालों के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देती है. ऐसे में बाल तेजी झड़ने लगते हैं और टूटने लगते हैं.
2. स्ट्रेटनिंग का नकारात्मक असर हेयर फॉलिकल पर भी पड़ता है. इससे स्कैल्प ड्राई होने लगती है और डैंड्रफ की समस्या होने लगती है और खुजली शुरू हो जाती है.
3. स्ट्रेटनर की तेज हीट से बाल रफ हो जाते हैं और बालों की शाइन चली जाती है. इसके अलावा स्प्लिट एंड्स की समस्या भी बढ़ जाती है.
4. बार-बार हेयर स्ट्रेट करने से आपके हेयर क्युटिकल्स डैमेज हो जाते हैं. इसका असर बालों की ग्रोथ पर पड़ता है.
5. स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बालों में रुखापन आने की वजह से वो और ज्यादा घुंघराले या बिखरे हुए नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें संभालना और भी मुश्किल हो जाता है. साथ ही ये चेहरे के लुक को भी खराब कर देते हैं.
बालों के नुकसान को कम करेंगे ये उपाय
1. स्ट्रेटनर का सीमित इस्तेमाल करें. हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें. इससे बाल कम डैमेज होंगे.
2. जब भी स्ट्रेटनर का प्रयोग करें तो इससे पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं.
3. भूलकर भी गीले बालों में स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करें. साथ ही जब भी बालों को स्ट्रेट करें तो टेंपरेचर को लो या मीडियम रखें.
4. बालों की चमक बढ़ाने के लिए बीच-बीच में बालों में एप्पल सिडर विनेगर लगाएं.
5. कोकोनट ऑयल, दूध और ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों पर हेयरमास्क लगाएं.
6. हेयर वाश से पहले हल्के गरम ऑयल की मसाज लें और 15 मिनट तक स्टीमर का इस्तेमाल करें.