कोरोना के इस कहर के बीच सभी अपने घरों में कैद हैं और बाहर घूमने-फिरने नहीं जा पा रहे हैं। जो कि सुरक्षा के लिहाज से बहुत उचित हैं। लेकिन इस कोरोना कहर समाप्त होने के बाद सभी मन को हल्का करने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए हैदराबाद के कुछ ऐसे मशहूर बाजारों की जानकारी लेकर आए हैं जहां से आप किफायती खरीददारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन बाजारों के बारे में।
मोजाम जाही बाजार
हैदराबाद में स्थित इस मोजाम जाही बाजार का नाम निजाम मीर उस्मान अली खान के बेटे मोज्जाम जा बहादुर के नाम पर रखा गया। ये बाजार खासतौर पर फलों के लिए जाना जाता है। यहां लोग दूर-दराज से फल खरीदने आते हैं। इसके अलावा यहां सूखे मेवे, इत्र, चिकन और गोट मीट भी मिलता है।
बेगम बाजार
बेगम बाजार भी हैदराबाद के मशहूर बाजारों में से एक है और ये लगभग 150 साल पुराना है। अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाना न भूलें। यहां से आप सजावट का सामान, इत्र, लोकल चीजें, ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं।
लाड बाजार
हैदाराबाद में स्थित चारमीनार के पास मौजूद है ये लाड बाजार, जिसे चूड़ी बाजार के नाम से भी जाना जाता है। यहां खासतौर पर महिलाओं का सामान ज्यादा मिलता है। चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेशम की साड़ियां, इत्र, बर्तन आदि सामान यहां मिलता है। हैदराबाद आने वाले पर्यटक इस बाजार में जरूर जाते हैं।
कोटि बाजार
हैदराबाद में स्थित कोटि बाजार ब्रिटिश शासन के समय से ही मशहूर है। इस कोटि बाजार को रेजिडेंसी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी, घर का सामान आदि मिल जाएगा।