Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeSport10 में से 1 मैच जीती टीम को बनाया चैंपियन, इस खिलाड़ी...

10 में से 1 मैच जीती टीम को बनाया चैंपियन, इस खिलाड़ी का खेल है कमाल, अब धोनी को बनाएगा विजेता!

आईपीएल की बिसात एक बार फिर से बिछने वाली है. टूर्नामेंट के 14वें सीजन के दूसरे हाफ की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)जैसी धाकड़ टीमों के मुकाबले से होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पांच बार की विजेता होने के साथ ही अभी डिफेडिंग चैंपियन है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम तीन खिताब है. इन दोनों टीमों में एक ऐसा खिलाड़ी रहा है जो जहां जाता है चैंपियन बनता है. पिछले 15 साल में उस खिलाड़ी ने हर साल कोई न कोई टी20 खिताब जरूर हासिल किया है. हाल ही में उसने कैरेबियन प्रीमियर लीग भी अपने नाम की है. वह भी कप्तान के रूप में. यह खिलाड़ी है ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo). उनके नेतृत्व में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने CPL 2021 का खिताब जीता. उनकी टीम ने फाइनल में सेंट लुसिया किंग्स को हराया. ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 15वां खिताब जीता है.

ड्वेन ब्रावो सीपीएल में पिछले सीजन में कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे. तब टीम जीती थी. इसके बाद वे सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स का हिस्सा बने. 2020 में सेंट किट्स एंड नेविस की टीम सबसे नीचे रही थी. उसे 10 में से केवल एक मुकाबले में जीत मिली थी. मगर ड्वेन ब्रावो की कप्तानी में इस बार टीम ने कमाल कर दिया. इस सीजन में उसने लीग स्टेज में 10 में से छह मुकाबले जीते और 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही. फिर सेमीफाइनल में पिछली बार की विजेता नाइटराइडर्स को हराया. फाइनल में उसने तीन विकेट से जीत दर्ज की और खिताब अपनी झोली में डाल दिया. इस टूर्नामेंट में ब्रावो ने 10 मैच में आठ विकेट लिए और 145 रन बनाए.

तीन सीजन मुंबई के लिए खेले ब्रावो

इस खिताबी जीत के साथ ब्रावो 15वीं बार टी20 टूर्नामेंट विजेता टीम के सदस्य बने. उन्होंने पोलार्ड की बराबरी की. इस विंडीज खिलाड़ी ने भी 15 बार टी20 खिताब जीते हैं. अब आईपीएल 2021 के जरिए इन दोनों के पास अपने खिताबों की संख्या को 16 तक ले जाने का मौका रहेगा. ब्रावो ने आईपीएल में अपनी शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. वे तीन सीजन तक इस टीम के साथ रहे. फिर 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े और तब से इसी टीम के साथ हैं. आईपीएल में उनके नाम 144 मैच में 1510 रन और 156 विकेट हैं. माना जा सकता है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. ऐसे में वे चाहेंगे कि चेन्नई सुपरकिंग्स को विजेता बनाकर आईपीएल से विदाई ली जाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments