Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeWorld11 जून को लॉन्च होगा Google Pixel 5A, फोन को लेकर सामने...

11 जून को लॉन्च होगा Google Pixel 5A, फोन को लेकर सामने आई ये डिटेल

Google ने हाल ही में अपने आगामी स्मार्टफोन पिक्सल 5A को बाजार में उतारने को लेकर घोषणा की है, जिसे 11 जून को लॉन्च किया जा सकता है. कैमरा फीचर्स और एचडीआर प्लस एल्गोरिदम की क्षमताओं से संबंधित एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने पहले से मौजूद पिक्सल फोन के साथ लिए गए कैमरा सैंपल से भरी गूगल फोटो गैलरी को लिंक किया है.

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट पर दो तस्वीर साझा की हैं. जीएसएमएरिना की रिपोर्ट अनुसार, यह संकेत मिला है कि इसका स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी के साथ केवल एक ही वेरिएंट होगा. इसमें कोई भी 4जी विकल्प मिलने की उम्मीद नहीं है. ईएक्सआईएफ डेटा में भी संकेत दिए गए हैं कि इस फोन में एक अल्ट्रावाइल्ड कैमरा हो सकता है.

सैंपल फोटो पिछले साल 1 अक्टूबर को ली गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी तस्वीर में किसी भी ईएक्सआईएफ डेटा का तो अभाव है मगर यह पिक्सल 5A है.

डिवाइस के ऊपर और नीचे न्यूनतम बेजल्स के साथ डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. आगामी पिक्सल 5A में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. पिक्सल 5A में ड्यूअल कैमरा और एक फ्लैश की सुविधा हो सकती है. फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, रियर फिंगरप्रिंट रीडर और स्टीरियो स्पीकर हो सकते हैं.

पिक्सल 5a LTE को भारत में लॉन्च किया जाएगा?

ये एक ऐसा फोन है जिसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. गूगल इसे पिक्सल 5a 5G के साथ लॉन्च कर सकती है. गूगल ने साफ ये कह दिया है कि सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज की वजह से स्मार्टफोन बिजनेस पर असर पड़ रहा है. सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भी इस साल गैलेक्सी नोट को नहीं लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में गूगल आनेवाले समय में भारतीयों को कुछ अच्छी खबर दे सकती है. इससे पहले पिक्सल 4a 5G को भारत में कई सारी वजहों की वजह से लॉन्च नहीं किया गया था. अंत में कंपनी ने सिर्फ पिक्सल 4a LTE को ही लॉन्च किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments