Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNews16 इंच की स्क्रीन समेत Poco के लैपटॉप में होंगे ये खास...

16 इंच की स्क्रीन समेत Poco के लैपटॉप में होंगे ये खास फीचर्स, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

शाओमी से अलग हो चुके ब्रांड पोको के कई अच्छे मोबाइल भारत समेत दुनिया के अलग -अलग कोनो में मौजूद हैं. मोबाइल फोन पोको एक्स से शुरुआत करने वाला यह ब्रांड अब आईओटी प्रोडक्ट की तरफ अपने कदम बढ़ाने जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोको अब लैपटॉप सेगमेंट में अपने पैर पसारने जा रहा है और यह पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च करेगा. यह लैपटॉप रेडमी जी सीरीज का हिस्सा हो सकता है. साथ ही इसमें हाल ही में बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) पर स्पॉट किया गया था, जिससे पता चलता है कि यह मोबाइल जल्द ही दस्तक देगा.

हालांकि कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी जरूर मिली है. इसमें बताया है कि यह लैपटॉप 16 इंच के स्क्रीन के साथ दस्तक दे सकता है. साथ ही इसमें करीब 3500 mAh तक की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह रेडमी के लैपटॉप को नए डिजाइन में पेश करेगी या फिर उसके स्पेसिफिकेशन भी में बदलाव करेगी.

पोको ब्रांड का यह लैपटॉप रेडमी जी सीरीज वाला हो सकता है. इसका मॉडल नबंर G16B01W लिस्टेड पाया है BIS की वेबसाइट पर. इस लैपटॉप में संभवतः 3620mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह एक गेमिंग लैपटॉप भी हो सकता है. हालांकि इसकी बैटरी कैपिसिटी काफी कम नजर आती है.

पोको का यह लैपटॉप गेमिंग फीचर्स के साथ दस्तक देता है तो इसमें आईटेल और AMD Ryzen सीरीज का चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें एक NVidia ग्राफिक्स दिया जा सकता है.

रेडमी जी गेमिंग लैपटॉप में 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 144hz होगा. साथ ही इसमें इंटेल 11th Gen intel Core i5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी लॉन्च डेट भी जल्द ही रिवील की जाएगी. यह फोन ग्लोबल लॉन्च में दस्तक देगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments