Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Home2022 Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

2022 Apache RTR 200 4V भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

TVS Motor कंपनी ने मंगलवार को एक नए टू व्हीलर का ऐलान कर दिया है. यह मोटरसाइकिल 2022 Apache RTR 200 4V है. इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन राइडिंग मोड, टीवीएस स्मार्टएक्स कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच्स लीवर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 197.75सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.

2022 अपाचे आरटीआर 200 4V की कीमत

2022 Apache RTR 200 4V को दो वेरियंट में पेश किया गया है. शुरुआती वेरियंट की कीमत 1,33,840 रुपये (एक्स शो रूम) रखी है, जिसमें सिंगल चैनल एबीएस मिलता है, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 1.38 लाख रुपये है और इसमें डुअल चैनल एबीएस मौजूद है.

2022 अपाचे आरटीआर 200 4V की खूबियां

टीवीएस के इस लेटेस्ट 2022 Apache RTR 200 4V मॉडल में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्टस, अर्बन और रेन मोड हैं. इसके अलावा इस नई मोटरसाइकिल में प्री लोडेड एडजेस्टेबल शोवा फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. इसमें रियर मोनो शॉक और एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर्स दिए गए हैं. यूजर्स की वर्तमान जरूरत को समझते हुए यह बाइक टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.

2022 अपाचे आरटीआर 200 4V का इंजन

2022 Apache RTR 200 4V को पावर देने का काम 197.75 सीसी का सिंगल सिलेंडर, चार वल्व और ऑयल कूल्ड इंजन करता है. यह इंजन फाइव गियरबॉक्स के साथ आता है. यह बाइक 8500 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, जिसमें 7,500 आरपीएम 16.8 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. 2022 Apache RTR 200 4V को तीन नए कलर वेरियंट में पेश किया गया है, जो ग्लोस ब्लैक (Gloss Black), पर्ल व्हाइट (Pearl White) और मेट ब्लू (Matte Blue) है.

टीवीएस इस लेटेस्ट 2022 अपाचे आरटीआर 200 4वी में ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो SmartXonnect सिस्टम के साथ आता है, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. साथ ही राइडिंग को स्मूद बनाने के लिए कंपनी फर्स्ड क्लास फीचर्स वाले तीन मोड दिए हैं.

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी हो रहा है निवेश

टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग में निवेश किया है. इसके लिए कंपनी ने एक MoU पर साइन किए हैं. इसके लिए टीवीएस ने तमिलनाडु सरकार के साथ सेटअप तैयार किया गया है. चेन्नई स्थित बाइक मेकर कंपनी आने वाले चार वर्षों में 1200 रुपये करोड़ का निवेश करेगी और भविष्य में आने वाली तकनीक पर काम करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments