IPL यानी T20 लीग का सबसे बड़ा मंच. T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रणक्षेत्र. जहां खेलते हैं देश विदेश के बड़े बड़े महारथी. क्रिकेट के उन महारथियों के बीच भारत के एक गुमनाम खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान बनाई. वो अपनी सटीक गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के दांत खट्टे करता दिख रहा है. IPL 2021 में उसका कहर जमकर बरस रहा है. उसने विकेटों की लाइन लगा रखी है. उस गेंदबाज के कहर का सबसे ताजा शिकार मुंबई इंडियंस की टीम बनी है, जिसके खिलाफ उसने हैट्रिक लेकर उसे घूटने पर ला दिया. अपने इसी परफॉर्मेन्स के चलते वो गेंदबाज पर्पल कैप की रेस, जो कि सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलता है, उसमें टॉप पर चल रहा है. IPL 2021 के घमासान में चमककर अपना नाम बनाने वाले इस गेंदबाज का नाम है हर्षल पटेल.
हर्षल पटेल के लिए सबकुछ जितना आसान दिख रहा है, उतना है नहीं. वो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं जरूर. पर उनकी एंट्री इस टीम डायरेक्ट ना होकर दिल्ली कैपिटल्स टीम का रास्ते हुई थी. अब आप सोच रहे हैं कि ये कैसे हुआ तो बता दें कि IPL 2018 के ऑक्शन में जब हर्षल पटेल का नाम नीलामी में गूंजा था, तो दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाते हुए उन्हें खुद से जोड़ा था. हर्षल दिल्ली की टीम का हिस्सा तो बन गए पर रबाडा, नॉर्खिया जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के चलते इस टीम में वो अपना दमखम दिखाने के मौके से वंचित ही रही. लेकिन, वो हैं ना कि किस्मत एक मौका तो देती ही है. हर्षल पटेल के लिए ये मौका तब बना जब IPL 2021 में वो ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शिफ्ट हुए.