Smartwatch Under Rs 3000: आजकल टीनएजर्स में स्मार्ट वॉच का क्रेज सबसे ज्यादा है. वहीं लोग एक्सरसाइज के लिए भी स्मार्ट वॉच (Smartwatch) का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं. यह एक फैशन एक्सेसरीज होने के अलावा आपकी कई चीजों में मदद करता है. इसलिए अगर आप स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए अच्छे ऑप्शन निकाले हैं. इसमें कई स्पॉट मोड, नोटिफिकेशन एक्सेस और एक फिटनेस हेल्थ ट्रैकर शामिल हैं.
boAt Xtend स्मार्टवॉच यह एलेक्सा बिल्ट-इन फीचर (बोट स्मार्ट वॉच) वाली स्मार्टवॉच है। इस प्रकार आप एक कमांड में स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका डिस्प्ले साइज 1.69 इंच है. वॉच देखने में आकर्षक है और साथ ही क्वालिटी भी अच्छी है. इसमें कई गेम मोड, स्मार्ट फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर और रियल फाइटर हैं.
Pebble Cosmos स्मार्टवॉच
ये एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है जिसकी 10 दिनों की बैटरी लाइफ है. इस तरह, आप अपने हैल्थ के साथ-साथ अपने डेली एक्सरसाइज का भी ध्यान रख सकते हैं. यह कॉल और कॉन्टैक्ट स्टोरेज तक नोटिफिकेशन एक्सेस के लिए भी यूजफुल है. इस वाटर प्रूफ वॉच में 1.7 इंच का डिस्प्ले है.
Fire Boltt Smart Watch SPO2 Full Touch 1.4 inch
फुल टच स्क्रीन और 1.4 इंच वाली ट्रेंडी ब्लैक बोल्ट स्मार्टवॉच है. इसे जिम, साइकिलिंग, रनिंग या आउटडोर गेमिंग के दौरान पहना जा सकता है. यह आपकी फिटनेस पर पूरी तरह से नजर रखेगा. साथ ही इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप कॉल नोटिफिकेशन, कैमरा जैसे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं.
Crossbeats Men & Women स्मार्टवॉच
इस स्मार्ट वॉच में सर्कुलर टच स्क्रीन डायल है. इसे एक बार चार्ज करने पर करीब 15 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फिटनेस मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ऑक्सीजन मॉनिटर, वेदर सिस्टम जैसे 8 मोड हैं.
Noise ColorFit Pro 2 स्मार्टवॉच
ये एक फुल टच कंट्रोल स्मार्टवॉच है. पुरुषों के लिए यह नॉइज़ स्मार्ट वॉच बहुत ही हल्के और आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है. मल्टीफंक्शनल LCD कलर डिस्प्ले में लंबी लाइफ बैटरी, कॉल और नोटिफिकेशन एक्सेस जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ आता हैं. फिटनेस लवर्स के लिए यह काफी यूजफुल है.