अपनी फीलिंग्स और इमोशंस पर हर किसी का कंट्रोल नहीं होता है. वो अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करने में माहिर होते हैं. एक रिश्ता निभाने की जब-जब बात आती है तो वो दो कदम आगे बढ़कर ऐसा करते हैं लेकिन पुरुष वर्ग अपनी भावनाओं को खुद तक ही सीमित रखते हैं.
पुरुष अपनी इमोशन और फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में बहुत अच्छे नहीं होते हैं. वो शर्मीले, रिजर्व्ड और बहुत आउटस्पोकन नहीं होते हैं. जब प्यार के मामलों की बात आती है, तो वो एक सीधा चेहरा रखते हैं और निश्चित रूप से सबसे अच्छे कम्यूनिकेटर्स नहीं होते हैं. तो उनके दिल में क्या है, ये जानने का एकमात्र तरीका उनके चेहरे के भावों को नोटिस करना और उनके बॉडी लैंग्वेज को ऑब्जर्व करना है.
जब वो आपको याद कर रहे होंगे तो वो लगातार आपको टेक्स्ट करेंगे और अपने हावभाव और बॉडी लैंग्वेज के जरिए से आपको सब्टल साइन देंगे. तो ये जानने के लिए इन 4 टेलटेल साइन को देखें कि कोई लड़का आपको कब याद कर रहा है.
वो जानने के इच्छुक हैं
अगर वो आपको याद कर रहे हैं, तो वो आपके जीवन के बारे में और जानने के लिए उत्सुक होंगे. वो आपको अपने जीवन के बारे में बताएंगे और एक बॉन्ड बनाने के लिए आपसे आपके बारे में सवाल पूछेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि वो आपके बारे में सब कुछ जानते हैं.
वो बातचीत को जारी रखने की कोशिश करते हैं
एक पॉइंट के बाद बातचीत को खत्म होने देना बहुत आसान होता है. लेकिन अगर वो बातचीत को जारी रखने की कोशिश करते हैं तो निश्चित रूप से वो आपको मिस कर रहे हैं.
वो आपको देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं
जब भी आप एक-दूसरे को टेक्स्ट करते हैं, तो वो हमेशा इस फैक्ट को मेंशन करते हैं कि वो आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. वो आपके साथ भविष्य के लिए योजनाएं बनाते हैं और आपसे मिलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, चाहे वो कितने भी बिजी क्यों न हो.
वो जवाब देने के लिए जल्दबाजी में होते हैं
जब भी आप उन्हें टेक्स्ट करते हैं, वो मिनटों में जवाब देते हैं. ये हकीकत में एक निश्चित शॉट साइन है कि वो आपको याद कर रहे हैं और आपको पर्याप्त नहीं मिल सकता है.
अगर आप भी किसी रिश्ते में होने का अहसास कर रहे हैं तो आपको जरूर ही अपने पार्टनर के संकेतों को समझना बेहद जरूरी है.