Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeNews6.95 लाख की कीमत के साथ Triumph Trident 660 भारत में हुई...

6.95 लाख की कीमत के साथ Triumph Trident 660 भारत में हुई लॉन्च, एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक

Triumph Trident 660 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएल दिया गया है.

ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी Triumph ने अपनी नई बाइक Trident 660 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 6.95 लाख रुपये तय की गई है. इस बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है. इसमें क्रिस्टल वाइट, सफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक, सिल्वर आइस और सिल्वर आइस और डायब्लो रेड कलर शामिल हैं. इस बाइक में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं फोन के इंजन और फीचर्स के बारे में.

17 इंच के एलॉय व्हील्स
Triumph Trident 660 में सिंगल पीस सीट, टियरड्रॉप रियर व्यू मिरर, बॉडी कलर रेडिएटर cowl और अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है. इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट में 310mm का डिस्क और रियर व्हील में 255mm का डिस्क दिया गया है. ट्रायम्फ की इस बाइक में सस्पेंशन 41mm USD फोर्क्स के साथ दिया गया है.

 

जबरदस्त हैं फीचर्स
Triumph Trident 660 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएल दिया गया है. ये बाइक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आती है, इसके जरिए कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है.

 

इंजन और मुकाबला
Triumph की इस बाइक में 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन दिया गया है, जो कि 81PS का पावर और 64Nm का टॉर्क देता है. भारत में इस जबरदस्त बाइक का मुकाबला Kawasaki Z650, Honda CB650R के साथ Ducati Scrambler 800 से होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments