Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeLifestyleक्या आप शादी के लिए तैयार हैं. हां बोलने से पहले एक...

क्या आप शादी के लिए तैयार हैं. हां बोलने से पहले एक बार खुद से जरूर पूछें ये 5 सवाल !

शादी हर किसी के जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला होता है. इसके बाद जिन्दगी मनमाने ढंग से जीने वाली नहीं रह जाती. जिम्मेदारियों का बोझ उठाना ही पड़ता है. लेकिन कुछ लोग इस बात को समझे बगैर परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए हां बोल देते हैं. ऐसे में शादी के शुरुआती दिन तो अच्छे लगते हैं, लेकिन बाद में ये रिश्ता जबरन ढोने वाली मजबूरी बनकर रह जाता है.

ऐसे रिश्ते में न प्यार रहता है और न ही बेहतर समझ. इसलिए जब भी आपके घर में आपकी शादी की बात चले तो सिर्फ परिवार की मर्जी के लिए हां न बोलें, खुद से कुछ जरूरी सवाल करें, उसके बाद ही कोई फैसला करें.

1. सबसे पहला सवाल है, आपको अभी शादी क्यों करनी चाहिए ?

इस सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से ढूंढने का प्रयास कीजिए क्योंकि शादी करने के बाद आपकी इंडिपेंडेंस लाइफ की फ्रीडम खो जाती है. अपने साथी और घर की जिम्मेदारियां उठाने के अलावा आपको कुछ कॉम्प्रोमाइज भी करने पड़ते हैं, तो क्या इन सभी स्थितियों के लिए आप पूरी तरह तैयार हैं. कहीं ये शादी आप किसी मजबूरी में तो नहीं कर रहे हैं. इस तरह से अपने मन में प्रश्न का जवाब ढूंढे. इसके बाद ही कोई कदम आगे बढ़ाएं

2. आपके पैरामीटर में कितना फिट होगा पार्टनर ?

दूसरा सवाल भी काफी अहम है. हर व्यक्ति की अपने पार्टनर को लेकर कुछ उम्मीदें होती हैं, ऐसे में जिस लड़की या लड़के से आपके परिवार वाले आपकी शादी कराना चाहते हैं, क्या वो पार्टनर बनने के बाद आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा. इस बारे में अच्छे से सोच लें और जिससे आपकी बात चल रही है, उससे कुछ देर बातें करके परख लें. यदि आप संतुष्ट हों, तभी आगे बात बढ़ाएं.

3. क्या आप शादी के लिए तैयार हैं ?

शादी के बाद लड़का हो या लड़की, दोनों को अपने पार्टनर की खुशियों का खयाल रखना पड़ता है. आपस में तालमेल बैठाना होता है और दोनों परिवारों को साथ लेकर चलना पड़ता है. कई जगहों पर समझौते भी करने पड़ते हैं. आपका पर्सनल स्पेस खत्म सा हो जाता है. इसके अलावा शॉपिंग, कभी कभार डिनर, गिफ्ट वगैरह छोटे मोटे खर्चे करने पड़ते हैं. इसके अलावा भी तमाम जिम्मेदारियां आपको उठानी पड़ सकती हैं. इन सबके लिए आप मौजूदा समय में कितने तैयार हैं, ये सवाल खुद से जरूर कीजिए.

4. क्या पार्टनर की उम्मीदों को पूरा कर पाएंगे ?

लड़का हो या लड़की, दोनों की अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें होती हैं. अब वो जमाना नहीं है जब लड़किया एक तरफा समझौता करके सब कुछ सह लेती थीं. आपका पार्टनर कहां रहना चाहता है, जॉब या बिजनेस करना चाहता है, उसे क्या पसंद है और क्या नहीं, वगैरह वगैरह. इन तमाम मुद्दों पर शादी से पहले चर्चा होती है. सामने वाले की उम्मीदों को आप किस हद तक पूरा करने में सक्षम हैं, इसके बारे में एक बार जरूर सोचें.

5. फैमिली प्लानिंग के लिए कितने तैयार हैं आप ?

शादी का फैसला लेने के साथ ही आपको इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए क्योंकि शादी होते ही कुछ समय बाद परिवार के लोगों में बच्चे को लेकर बातें शुरू हो जाती हैं. आप एक या दो साल इन बातों को टाल सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको भी फैमिली प्लानिंग करनी ही होगी. बच्चा आ जाने के बाद जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं. इन सबके लिए ​आप किस हद तक तैयार हैं. ये सवाल खुद से जरूर पूछें, इसके बाद ही शादी के लिए आगे बढ़ें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments