Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeBollywood'चेहरे' के रिलीज से दो दिन पहले फिल्म के निर्देशक को लगा...

‘चेहरे’ के रिलीज से दो दिन पहले फिल्म के निर्देशक को लगा झटका, हुए कोरोना संक्रमित

रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित अमिताभ बच्चन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘चेहर’ जल्द ही फैंस के सामने पेश होने वाली है. चेहरे के रिलीज़ होने में अब बस दो दिन ही बचे हैं. फिल्म एक लंबे समय से रिलीज को इंतजार कर रही हैं. कोविड के कहर के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई है. ऐसे में अब चेहरे के रिलीज से ठीक पहले निर्देशक रूमी जाफरी से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है.

स्पॉर्टबॉय की खबर के अनुसार रूमी जाफरी कोविड 19 वायरस का शिकार हो गए हैं. हालांकि उनके कोविड संक्रमित होने से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगे क्योंकि डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म से जुड़ा काम और प्रमोशन का भी काम पूरा हो चुका है.

क्या है रूमी का कहना

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार हाल ही में रूमी जाफरी ने कहा है कि मैं अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था, ये शादी अगस्त के पहले हफ्ते में हुई है. ऐसे में बेटी की शादी के इस खास मौके पर नीतू कपूर, रणधीर कपूर समेत मेरे कई खास दोस्त आए थे.

उन्होंने आगे कहा है कि शुक्र है कि मैं 15 अगस्त को कोरोना की चपेट में आया और जो भी लोग इस शादी में आए थे वो सुरक्षित अपने घर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि अगर बेटी की शादी के वक्त ये सब होता तो मुश्किल हो सकती थी.

इतना ही नहीं अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ के बारे में बात करते हुए रूमी ने कहा है कि शुक्र है इस बात का कि मेरी आगामी फिल्म चेहरे का सारा काम हो चुका है, फिल्म का प्रमोशन भी हो चुका है, क्योंकि फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, इसी कारण से इससे जुड़े सारे काम खत्म हो चुके हैं.उस तरफ से परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा है कि अब बस मेरा कोविड का टेस्ट नेगेटिव आ जाए उसके बाद मैं मुंबई आ जाऊंगा या फिर मैं यहीं हैदाराबाद में ही फिल्म देखूंगां. यानी कि अभी रूमी हैदराबाद में ही हैं.

वैसे आपको बता दें कि ‘चेहरे’ पहले 30 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर से बिगड़ते हालातों के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे बढ़ाया था. अब ये फिल्म 27 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर और क्रिस्टल डिसूज़ा लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म को आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पहली बार रिया किसी फिल्म में दिखाई देंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments