Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleआईब्रोज़ थ्रेडिंग कराते वक्त होता है बहुत ज्यादा दर्द, इन आसान टिप्स...

आईब्रोज़ थ्रेडिंग कराते वक्त होता है बहुत ज्यादा दर्द, इन आसान टिप्स को अपनाकर करें उसे कम

कई बार आइब्रो थ्रेडिंग करवाने में महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द सहना पड़ता है. उसमें भी यह दर्द कई गुना बढ़ जाता है अगर आप आइब्रो थ्रेडिंग के साथ लिप्स की थ्रेडिंग भी नियमित रूप से करवाती है.

How to cure pain of Eyebrow threading: हर महिला खूबसूरत लगना चाहती है और इस खूबसूरती को पाने के लिए उसे आइब्रो थ्रेडिंग करवानी पड़ती है. यह बेहद आम चीज है जिससे भागा नहीं जा सकता है. कई बार इसे करवाने में महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द सहना पड़ता है. उसमें भी यह दर्द कई गुना बढ़ जाता है अगर आप आइब्रो थ्रेडिंग के साथ लिप्स की थ्रेडिंग भी नियमित रूप से करवाती है. अगर आपको भी आइब्रो थ्रेडिंग और लिप्स की थ्रेडिंग में बहुत ज्यादा दर्द होता है त हम कुठ आसान टिप्स दे रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप इस दर्द से छुटकारा पा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

1. आइब्रो थ्रेडिंग कराते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि थ्रेडिंग हमेशा एक ही पार्लर से करवाएं. बार-बार अलग पार्लर में थ्रेडिंग कराने से आपको ज्यादा दर्द होगा क्योंकि अलग-अलग लोग आपके आइब्रो पर एक्‍सपेरिमेंट करेंगे.
2. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके आइब्रो ज्यादा बड़े ना हो. इसे बीच-बीच में बनवाते रहें.अगर आपको थ्रेडिंग करवाने के बाद ज्यादा दर्द होता है तो इससे आपकी पीड़ा थोड़ी कम हो जाएंगी.
3. इसे करवाने से पहले उस जगह मिंट टूथपेस्ट लगा सकती है आप.
4. इसके साथ ही थ्रेडिंग के बाद उस जगह कूलिंग जेल और कोल्ड क्रीम भी लगाना एक अच्छा उपाय है क्योंकि वह आपकी स्किन के जलन को कम कर देगा.
5. थ्रेडिंग से पहले उस जगह पर टैल्कम पाउडर लगाना बहुत जरूरी है. यह दर्द को कम करने में मदद करता है.
6. थ्रेडिंग करवाने के बाद आप कुछ बूंदे मॉइस्चराइजर के उस एरिया पर जरूर लगाएं ताकि वह एरिया रिलैक्स हो जाएं.
7. इसके साथ आप चाहे तो उस जगह टोनक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपकी स्किन को रिलैक्स करेगा.
8. अगर आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो फ्रिज से निकालकर बर्फ रगड़े. कुछ ही देर में आपको आराम मिलेगा.
9. थ्रेडिंग करवाते वक्त उस एरिया को जोर से स्ट्रेच कर लें ताकि उस जगह ज्यादा दर्द ना हो.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आपका दर्द थोड़ा कम हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments