Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
HomeFashionदोमुंहे बालों की समस्या पीछा नहीं छोड़ती, तो ये मास्क होंगे मददगार

दोमुंहे बालों की समस्या पीछा नहीं छोड़ती, तो ये मास्क होंगे मददगार

गंदगी, तेज धूप, केमिकल्स के ज्यादा प्रयोग और बालों की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से कई बार बाल नीचे की तरफ से दोमुंहे (Split Ends Hair) हो जाते हैं. कई बार हीटिंग टूल्स के ज्यादा इस्तेमाल से भी ये परेशानी होती है. दोमुंहे बाल देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही ये आपके बालों को रफ बना देते हैं. साथ ही इनसे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटने लगते हैं.

आमतौर से लोग ऐसे में बालों की ट्रिमिंग कराने की सलाह देते हैं. लेकिन ये इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. अगर आप वाकई दोमुंहे बालों की परेशानी निजात पाना चाहते हैं तो आपको बालों की ठीक से देखभाल करना सीखना होगा. यहां जानिए होममेड हेयर मास्क के बारे में जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

दोमुंहे बालों का घरेलू उपाय (Split Ends Hair Home Remedies)

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मास्क बहुत आसानी से तैयार हो जाता है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा झंझट की जरूरत नहीं होती. इसके लिए आप तीन से चार चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प में और बालों के ऊपर स्प्लिट एंड्स में लगाएं. करीब एक घंटे तक इसे लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शेंपू से धो लें. ऐसा करने से दोमुंहे बालों की समस्या नहीं बढ़ेगी और जो पहले से परेशानी है, वो कुछ समय में ठीक हो जाएगी.

दूध और शहद

दूध और शहद से बना हेयर मास्क भी काफी प्रभावी होता है. इसके लिए आपको थोड़ा दूध, एक अंडा और दो चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी. एक कटोरी में थोड़ा सा दूध डालें, अंडे का पीला भाग डालें और दो चम्मच शहद. इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर धो लें. कुछ दिनों में काफी असर दिखेगा.

केला और दही

केले का मास्क भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसके लिए आपको एक केला लेकर इसे अच्छी तरह से मैश करें. इसके बाद एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिक्स करें. इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक लगाएं. अगर बाल लंबे हैं तो दो केले मैश करें और इसमें दही और शहद भी दो दो चम्मच मिलाएं. करीब एक घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर धो लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments