Monday, November 25, 2024
No menu items!
HomeFashionनारियल तेल से आसानी से बनाएं बॉडी लोशन, जानिए बनाने का तरीका.

नारियल तेल से आसानी से बनाएं बॉडी लोशन, जानिए बनाने का तरीका.

नारियल तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल अधिकतक लोग करते हैं. बालों में लगाना, स्किन पर लगाना, जले हुए पर लगाना यहां तक कि कुछ लोग खाने में भी इसका उपयोग करते हैं. ऐसे तो आए दिन रूखी त्वचा होने पर हम नारियल के तेल का प्रयोग कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल तेल से आप घर पर ही बॉडी लोशन भी बना सकते हैं? जी हां घर पर ही बेहद सरल तरीके से नारियल तेल से आप घर पर ही बॉडी लोशन बना (Homemade body lotion) सकते हैं.

त्वचा को हेल्दी और स्फॉट बनाए रखने के लिए हर कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल करता है. कई तरह के बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन अक्सर इन लोश्नस में कुछ केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी स्किन को अंदर अंदर नुकसान पहुंचाते हैं. वैसे ये लोशनCoconut oil Homemade body lotion benefits)आसानी से आपकी स्किन को ड्राई नहीं होते हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों से आप घर पर ही बैठकर स्किन को पोषण और ड्राई होने से बचाए रखने वाले मॉइश्चराइजर आसानी से बना सकते हैं. नारियल तेल से तैयार बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखता है, तो जानिए कैसे बनाएंगे इस खास लोशन को…

बॉडी लोशन बनाने के लिए चाहिए

नारिल के तेल के बॉडी लोशन को बनाने के लिए आपको एक कप नारियल तेल, एक चम्मच विटामिन ई गोली का लिक्विड, एसेंशियल ऑयल, चाहिए होगा.

ऐसे बनाएंगे बॉडी लोशन

लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को सबसे पहले गर्म करेंगे, क्योंकि सर्दियों में अक्सर रखा हुआ तेल जम जाता है. ऐसे मे तेल के पिघल जाने के बाद इसमें विटामिन ई गोली का तेल डाल देंगे.इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे, आप इसे मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं और जब इसमें सफेद रंग का टेक्सचर दिखने लगे, तो मिक्सी से निकाल लें. इसके बाद यह स्मूद पेस्ट की तरह नजर आने लगेगा, तो फिर इसमें आप एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और मिक्स करें. इस तरह से आसानी से होममेड नारियल तेल का बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा. इसको फिर आप किसी बॉटल में बंद करके रख दें और आसानी से इसका उपयोग अपनी स्किन पर करेंगे.

नारिलय तेल से बने होममेड बॉडी लोशन के फायदे

नारियल के तेल से बने इस बॉडी लोशन के कोई भी साइड एफेक्ट्स (body lotion benefits) नहीं होंगे ये आपकी त्वचा को भी भरपूर पोषण देगा. ये आपकी स्किन में किसी प्रकार की एलर्जी नहीं देता है. नारियल तेल में विटामिन ए, डी, ई और इसमें अमीनो एसिड भी होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments