Saturday, January 4, 2025
No menu items!
HomeFashionसांवली स्किन पर लाना हो निखार तो काम आएंगे ये ब्यूटी हैक्स

सांवली स्किन पर लाना हो निखार तो काम आएंगे ये ब्यूटी हैक्स

दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं. सबकी स्किन और कलर कॉम्प्लेक्शन भी अलग अलग तरह का होता है. आमतौर पर लोग गोरी स्किन वाले लोगों को खूबसूरत बता देते हैं. इसलिए सांवला रंग वाले लोग खुद को कम आंकते हैं. लेकिन अगर आप किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की नजर से देखेंगे तो आपको ये धारणा एकदम गलत दिखेगी.

वास्तव में खूबसूरती में बहुत बड़ा रोल इंसान के नैन नक्श का होता है. ​इसके अलावा उसकी स्किन क्वालिटी का. अगर आप अपनी स्किन की ठीक तरीके से देखभाल करें तो सांवली स्किन में भी काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी. यहां जानिए उन आसान ब्यूटी हैक्स के बारे में जो आपकी सांवली त्वचा को भी कुछ ही दिनों में निखार सकते हैं.

 

सांवली स्किन को ऐसे ग्लोइंग बनाएं

1. स्किन टोन अगर सांवली है, तो दिन में कम से कम एक बार बेसन और दूध का घोल बना कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप बेसन और मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2. हफ्ते में तीन बार ने​चुरल स्किन टोनर का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप कच्चे दूध में थोड़ा शहद मिलाकर टोनर तैयार कर सकती हैं और इसे रुई के जरिए गर्दन से लेकर ​चेहरे तक लगा सकती हैं. इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगी और असमय झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा.

3. स्किन अगर बदरंग है तो दही, हल्दी और जौ का आटा लेकर मिक्स करें और इसे रोजाना एक पैक की ​तरह लगाएं.

4. संतरे के छिलके चेहरे के रंग को साफ करते हैं. आप इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें. इसके बाद पैक की तरह इसका इस्तेमाल करें. इसका पैक बनाने के लिए छिलकों के पाउडर में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और बेसन मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे स्किन में चमक आएगी.

5. अगर आपको चेहरे को बढ़ती उम्र के असर से बचाना है और इसे शाइनी बनाना है तो रात को कुछ बादाम दूध में भिगो कर रखें. सुबह छिलका उतार कर इन्हें बारीक पीस लें और इसमें एक चम्मच संतरे का रस डाल कर लेप की तरह चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धो लें. आप चाहें तो बादाम के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकती हैं. इसे आधा घंटे लगाने के बाद ही धोएं.

6. गुलाब के फूलों को पीस कर इसमें 2 या 3 बूंदें ग्लिसरीन की डालें. इसमें थोड़ा दूध मिक्स करें और फेस पैक तैयार कर लें. इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद अपना चेहरा धो लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments