Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeFashionअच्छे और स्टाइलिश लुक के लिए लड़कों को अपनाने चाहिए ड्रेसिंग के...

अच्छे और स्टाइलिश लुक के लिए लड़कों को अपनाने चाहिए ड्रेसिंग के ये टिप्स

स्टाइलिश और परफेक्ट दिखना हर कोई चाहता है. लड़के हों या फिर लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आजकल जिस तरह से हर रोज स्टाइल चेंज होता है. खुद को उस हिसाब से ढालना भी आसान नहीं होता है. हालांकि ये सच है कि लड़कियों के मुकाबले लड़के कम ही स्टाइल को फॉलो कर पाते हैं.

हालांकि अगर आप स्टाइलिश दिखते हैं तो  आपकी बातों से आपके कॉन्फिडेंस की झलक मिलती हो.ये आपकी पर्सनेलिटी ही होती है, जो आपको करियर और लाइफ, दोनों में सफलता दिलाती है. आइए लड़कों के स्टाइलिल के कुछ टिप्स बतातें हैं.

1. बॉडी फिट (Body Fit) जानें

स्टाइलिस्ट (Stylist) बनने के लिए आप क्या कपड़े पहन रहे वो रोल सबसे अहम होता है. आपके कपड़े आपकी बॉडी पर फिट बैठे इसके लिए आपको बॉडी टाइप (Body Type) की जानकारी होनी चाहिए. आप चाहें कितना भी मंहगा और ब्रांडेड ड्रेस खरीद लें अगर वह ब़ॉडी पर फिट नहीं तो सब बेकार लगता है.

2. परफेक्ट मैचिंग कलर (Matching Colour) चुनें

कपड़ों के लिए सही रंगो का चयन भी अहम होता है. कपड़ों के लिए हमेशा सही रंग का चयन करें. हमेशा ध्यान में रखें कि जिस रंग के कपड़े आप खरीद रहे वो आप पर सूट करेगा कि नहीं.इतना ही नहीं आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा- किस तरह के जिंस पर किस रंग की शर्ट या टी-शर्ट, बेल्ट, शू आदि पहनना चाहिए. यदि आप मैचिंग ठीक कर पाते हैं तो फिर समझिए कि आप छाने वाले हैं.

3. वार्डरोब को व्यवस्थित रखें

आपको वार्डरोब में हर प्रकार के ड्रेस रखना चाहिए. हमेशा ही कपड़ो को सही ढंग से फोल्ड करके रखें और उनको आयरन करना भी ना भूलें. इससे कपड़ों की चमक बरकरार रहती है. वहीं अगर कभी आपके ड्रेस में सिलवटें पड़ गई है तो उसे बिना आयरन किए ना पहनें. इसके आपको खास लुक मिलता है.

4. हेयरस्टाइल और बियर्ड/शेविंग का ख्याल

स्टाइलिश दिखने के लिए ड्रेस के साथ-साथ हेयरस्टाइल (Hairstyle) भी मायने रखता है. अगर आपके बाल स्टाइल में नहीं होंगे तो आपका पूरा लुक ही खराब हो जाएगा. ट्रेंडी हेयरस्टाइल व बियर्ड रखने के साथ-साथ उनको मेनटेन करके रखें. अगर आप क्लीन शेव  रहते हैं तो भी उसको समय-समय पर करते रहें.

5. बोलचाल की भाषा पर कमांड

बॉडी की सुंदरता के अलावा हम कैसे बोलते हैं. ये काफी अहम होता है. हर किसी को भाषा को सुंदर-सहज बनाने की कला भी आनी चाहिए. जहां जैसा माहौल हो वहां उसी तरह से बात करना चाहिए. सौम्य और सभ्य बनकर आप खुद को और भी स्मार्ट साबित कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments