Tuesday, January 21, 2025
No menu items!
HomeFashionस्किन केयर में शामिल करें आलू से बनने वाले ये फेस पैक,...

स्किन केयर में शामिल करें आलू से बनने वाले ये फेस पैक, होगा फायदा

शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाने वाला आलू स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. आजकल इससे बने कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मिल रहे हैं और इनसे स्किन की बेस्ट केयर भी की जा सकती है. हालांकि, अगर इसका इस्तेमाल घरेलू नुस्खों (Home Remedies) में ही किया जाए, तो ये और भी बेहतर रिजल्ट दे सकता है. खास बात है कि ये किचन में हर समय उपलब्ध रहने वाली चीज हैं और स्किन केयर (Skin care) में इसका इस्तेमाल भी काफी आसान होता है. स्किन के लिए ये एक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को प्रदूषण (Pollution) और यूवी वेव्स से बचाते हैं.

वहीं स्किन पर हुई टैनिंग को आलू के रस से दूर किया जा सकता है. बता दें कि अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं, तो उन्हें भी आलू से काफी हद तक कम किया जा सकता है. खास बात है कि आलू से फेस पैक भी बनाए जा सकते हैं. हम आपको आलू से बनने वाले फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं. जानें

आलू और शहद

इस पैक को बनाने के लिए आलू का रस निकाल लें और उसमें थोड़ी मात्रा में शहद को मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद धो लें. जहां आलू स्किन से टैन को दूर करेगा वहीं शहद स्किन को नमी प्रदान करेगा. इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन ग्लोइंग भी बनेगी.

आलू और टमाटर का पैक

इस पैक को बनाने के लिए आलू का रस निकालें और इसमें पिसा हुआ टमाटर का गूदा मिलाएं. आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं. इससे चेहरे पर लगाने से टैन दूर होने के अलावा पिंपल्स की प्रॉबल्म भी दूर होगी.

आलू और नींबू का रस

आलू की तरह नींबू भी बेहतर निखार लाने में कारगर होता है. नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लोइंग बनाता है. इस पैक को बनाने के लिए आलू के रस में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद थोड़ी सी मसाज करके चेहरा धो लें. नींबू स्किन पर आए एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करेगा.

आलू और मुल्तानी मिट्टी

आलू के रस में मुल्तानी मिट्टी का गाढ़ा मिश्रण बना लें और इसे चेहरे पर लगाने के बाद सूखने दें. मुल्तानी मिट्टी को आलू के साथ चेहरे पर लगाने से पिंपल्स तो दूर होंगे, साथ ही टैन को भी कम करने में मदद मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments