Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeFashionहोठों की खूबसूरती को बढ़ाएगी डार्क लिपस्टिक, अपनाएं ये खास टिप्स

होठों की खूबसूरती को बढ़ाएगी डार्क लिपस्टिक, अपनाएं ये खास टिप्स

महिलाओं के लिए लिपस्टिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण मेकअप प्रोडक्ट है. महिलाएं अपनी खूबसूरती को और खास बनाने के लिए लिपस्टिक का यूज जमकर करती हैं.  आमतौर पर देखा गया है कि महिलाओ को लिपस्टिक के साथ एक्सपेरीमेंट करना भी काफी पसंद होता है. आज के वक्त में पार्टी हो या फिर ऑफिस हर जगह महिलाएं अलग अलग रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है. आज के वक्त में शायद ही कोई रंग होगा जिसकी लिपस्टिक बाजार में मौजूद नहीं होगी.

हर महिला के बैग में आज के वक्त में न्यूड और डार्क कलर की लिपस्टिक मौजूद होती है.आमतौर पर ऐसा होता है कि खास दिखने या फिर बोल्ड लुक के लिए महिलाएं डार्क कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं.जबकि कई महिलाएं डार्क लिपस्टिक को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं होती,क्योंकि उनको लगता है इससे उनका लुक खराब होता है.

कई बार महिलाओं को इस बात का डर होता है कि अगर सही तरह से लिपस्टिक नहीं लगी तो कहीं फैल ना जाए, लिपस्टिक फैल जाने से आपका पूरा लुक ही खराब हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे डार्क लिपस्टिक लगाने के कुछ खास तरीके, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे, इसके अलावा फैलने का भी डर नहीं होगा.

डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले क्या करें

अगर आप डार्क लिपस्टिक लगाने जा रही हैं तो  सबसे पहले होंठ को अच्छी तरह स्क्रब कर लें. आप राइस पाउडर और शहद मिक्स को मिक्स करके इसका  पेस्ट बना लें और इस मिश्रण को होठों पर  स्क्रब करें. इसके बाद होंठ टिश्यू पेपर या फिर साफ टॉवेल से अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद होठों पर लिप बाम को लगाएं. लिपबाम होंठ को मॉइश्चराइज रखेगा और डार्क लिपस्टिक लगाने के बाद शाइन भी करेगा. इसके बाद लिपस्टिक को लगाएं. इस टिप के साथ अगर आप डार्क लिपस्टिक लगाएंगी तो यह आपको एक फ्रेश लुक देगा.

डार्क लिपस्टिक लगाने का तरीका

जहां तक हो ब्रश वाली डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. ब्रश से लिपस्टिक लगाना एक बेसिक तरीका है. अगर आपके पास ब्रश वाली लिपस्टिक नहीं तो फिर आप कोई भी एक पतला ब्रश ले सकती हैं और उससे होंठ के आउटलाइन को ड्रॉ कर दें, ठीक उसी प्रकार से जैसे आप कोई लिप लाइनर का उपयोग कर रही हों.

लिप के इनर पार्ट को कलर करने से पहले आउटलाइन को ड्रा जरूर करें. इससे आपको एक नेचुरल लुक मिलेगा. इतना ही नहीं लिपस्टिक की एक कोट लगाने के बाद अपने होंठ को ब्लॉक करने के लिए एक टिश्यू पेपर का उपयोग करें. अब ऊपर से टिश्यू पेपर प्रेस करते हुए ब्रश से पाउडर अप्लाई करें.इससे लिपस्टिक फैलने का डर नहीं रहता है और यह अच्छी तरह से सेट हो जाता है.

आप जहां तक को मैट लिपस्टिक का ही यूज करें, दरअसल मेट लिपस्टिक लंबे वक्त तक चलती हैं, इससे आपको बार बार अपने लिप्स को लिपस्टिक के लिए सेट नहीं करना पड़ेगा. अगर आप नार्मल लिपस्टिक लगाती हैं, तो उसके छूटने का डर भी रहता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments