Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleपास्ट को भुलाकर फिर से शुरू करना चाहते हैं डेटिंग, तो काम...

पास्ट को भुलाकर फिर से शुरू करना चाहते हैं डेटिंग, तो काम आएंगे ये टिप्स

जिंदगी में कई बार हम गलत व्यक्ति को चुन लेते हैं या कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जिनके कारण हमें उस इंसान से अलग होना पड़ता है, जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखते हैं. ऐसे हालातों में अपने पास्ट को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश तो सभी करते हैं. लेकिन ब्रेकअप को हैंडल करना आसान नहीं होता.

बार-बार बीती बातें जेहन में आती हैं और मन को विचलित करती हैं. तमाम सवाल मन को उलझन में डाल देते हैं. ऐसे में इंसान मूव ऑन करे तो कैसे? अगर आपके साथ या आपके आसपास कोई ऐसी समस्या से जूझ रहा है तो यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगे. इसके बाद आप आसानी से फिर से डेटिंग शुरू कर सकते हैं.

1. माफ करना सीखें

अगर आपके साथ सामने वाले ने धोखा किया है, तो आप जब जब उस धोखे के बारे में सोचेंगे, आपको ही परेशानी होगी.अगर आपने वाकई उससे प्यार किया था, तो उसे उसकी गलती के लिए माफ कर दें. ऐसे में आपको समझना चाहिए कि वो व्यक्ति आपके लायक था ही नहीं, आप जीवन में उससे बेहतर डिजर्व करते हैं. धोखा देना उसकी फितरत थी, आपकी नहीं. माफ करने के बाद किसी तरह का मलाल मन में नहीं रहता और हमें उस व्यक्ति को भूलने में आसानी होती है. इसके अलावा अगर किसी परिस्थितिवश भी कोई आपसे अलग हुआ है, तो भी आपको खुद को समझाना होगा, कि जो हुआ, उसे दोबारा नहीं सुधारा जा सकता. लिहाजा उसके बारे में सोचकर आप खुद के ही समय को खराब कर रहे हैं. आगे बढ़ते जाना ही समय का नियम है और आपको भी इस नियम का पालन करना चाहिए.

2. खुद से प्यार करें

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो सब कुछ उसे समर्पित कर देते हैं. खुद को भूल ही जाते हैं. ये बिल्कुल गलत है. खुद से प्यार करना सीखिए. ये जानने का प्रयास कीजिए कि जीवन में आपके लिए क्या जरूरी है. आप क्या चाहते हैं. जब आप खुद से प्यार करने लगेंगे तो धीरे धीरे हर परिस्थिति सामान्य होने लगेगी.

3. लोगों से मेलजोल बढ़ाएं

जब ब्रेकअप से बाहर निकलना हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से मेलजोल बढ़ाना चाहिए. इससे आपको काफी आसानी मिलेगी. लोगों से मिलकर आपका सामाजिक दायरा बढ़ता है और आपको तमाम तरह के नए अनुभव मिलते हैं तो आपको बीती बातों से बा​हर निकालने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में आपका दिमाग भी डायवर्ट रहता है और ​आप फिजूल की बातें ज्यादा नहीं सोचते.

4. डेटिंग रूल न बनाएं

तमाम लोग डेटिंग शुरू करने से पहले ही मन में तमाम रूल बना लेते हैं, इसके कारण आगे बढ़ना और भी मुश्किल होता है. लोगों को समझने का प्रयास करें. डेटिंग रूल न बनाएं. वो काम करें, जिसमें आपको खुशी मिलती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments