Monday, January 20, 2025
No menu items!
HomeFashionखुद को देना है एक दम परफेक्ट लुक, तो ये 5 डार्क...

खुद को देना है एक दम परफेक्ट लुक, तो ये 5 डार्क लिपस्टिक शेड्स हैं बेस्ट

शादी हो या फिर पार्टीज, हर कहीं खुद को सजने संवारने का शौक अक्सर महिलाओं को होता है. आजकल हमने देखा है कि कोई भी फेस पर मेकअप महिलाएं करें ना करें लेकिन खुद को खास लुक देने के लिए लिपस्टिक का यूज जरूर करती हैं. हर एक शेड की लिपस्टिक से एक अलग लुक मिलता है, जिस कारण से भले आप फिर कोई  और मेकअप प्रोडक्ट यूज ना करें, लिपस्टिक को लगाकर खास ही लगेंगी. ऐसे में अगर एक वाकई में एक परफेक्ट लिप शेड मिल जाए तो यकीनन आपका पूरा लुक डिफाइन हो जाता है.

लेकिन कई बार हमको समझ ही नहीं आता है कि हम किस शेड की लिपिस्टिक यूज करें, आधी महिलाएं तो ये सोचकर कुछ नया नहीं ट्राई करती हैं कि उनकी स्किन टोन पर शायद ये अच्छा ना लगे. हालांकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे लिपस्टिक के शेट्स जिनको आप यूज करके एक दम परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

1.  मैट लिक्विड लिप कलर- रेड वाइन

अगर आप खुद को परफेक्ट लुक देने के मूड में हैं तो इसको चुनें,  जो लगभग हर आउटफिट के साथ चल जाए तो ये कलर बेस्ट साबित हो सकता है. खास बात ये है कि लिपस्टिक का  ये रंग  लाइट से लेकर डार्क स्किन टोन तक सभी पर सूट कर सकता है. आप किसी भी अच्छे ब्रांड की ये लिपस्टिक खरीद सकती है, क्योंकि इस लिपस्टिक से नेचुरल कलर मिलता है.

2.  स्टे क्रेऑन लिपस्टिक

ये क्रेऑन लिपस्टिक काफी आसानी से आप अपने लिप्स पर अप्लाई हो जाती है और इससे अपने होठों का शेप भी अच्छे से दिया जा सकता है. अगर आप चाहती हैं कि आपको ऐसा लिप शेड मिल जाए फॉर्मल वियर और पार्टी दोनों में चल जाए तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. खास बात ये है कि ये स्वेट प्रूफ है यानि पसीने से परेशान लोगों को दिक्कत नहीं होती है.

3. ब्राइट रेड शेड

अगर आपको कोई रेड लिपस्टिक चाहिए जो आपके लुक को स्टाइलिश रूप में पेश करे, तो आप ब्राइट रेड शेड की कॉपी लगे तो ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. ये एक ऐसा शेड है जो हर किसी की स्किन टोन को आसानी से सूट कर जाता है. अलग अलग ब्रांड में ये लिपस्टिक मौजूद है.

4. ब्राइट पर्पल

अगर आप एक दम अलग रंग चाहती हैं, तो पर्पल रंग कैरी करना अच्छा हो सकता है. जी हां  ये लिपस्टिक आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसका ब्राइट पर्पल रंग आपको बहुत ही यूनिक लुक देगा.  लेकिन फिर भी ये ध्यान में रखना होगा कि अगर आप इस लिपस्टिक में इन्वेस्ट कर रही हैं तो उसका इस्तेमाल जरूर करें.

5. पिंक मैट लिपस्टिक

पिंक मैट लिपस्टिक काफी लोकप्रिय है. अगर आप उन फीमेल्स में से एक हैं जिन्हें एक्सपेरिमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं होती है तो  ये लिपस्टिक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. ये शेड लाइट और डार्क स्किन दोनों पर ही सूट करता है, और ग्लैमरस लुक देता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments