Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeLifestyleTravelपार्टनर के साथ पहली बार Travel कर रहे हैं तो भूलकर भी...

पार्टनर के साथ पहली बार Travel कर रहे हैं तो भूलकर भी न करें गलतियां

नए रिलेशनशिप में खुशी और उत्साह दोगुना माना जाता है. पहला डिनर, पहला गिफ्ट, पहला बर्थडे या पहली ट्रिप ये सभी बेस्ट मूमेंट्स का जरिया होते हैं, ऐसे में इस दौरान गलती न हो तो ही बेस्ट रहता है. अक्सर ऐसा देखा गया है पार्टनर के साथ ट्रैवलिंग के दौरान लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो या तो उनकी ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती हैं या लंबे समय तक एक बेड मूमेंट के तौर पर दिमाग में रह जाती है. जो लोग पहली बार पार्टनर के साथ ट्रैवल कर रहे होते हैं, उन्हें तो कई बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. देखा गया है कि अक्सर पहली बार साथ में ट्रैवल कर रहे कपल एक-दूसरे को न चाहते हुए भी हर्ट कर देते हैं.

हम आपको पहली बार ट्रैवल करते हुए उन 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग कर देते हैं. जरूरी नहीं है कि प्लानिंग के लिहाज से ही ट्रिप पूरी हो पाए, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेस्ट रहता है. जानें वो गलतियां…

पैनिक न हों

अक्सर देखा गया है कि ट्रिप के दौरान किसी तरह परेशानी होने के चलते लोग पैनिक हो जाते हैं और इस कारण वे अपना ही नहीं पार्टनर का भी मूड खराब कर देते हैं. इस कदम से पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है. याद रखें कि आप घर से एंजॉय करने के लिए निकले हैं.

फोटोज में न रहे बिजी

ट्रिप के बेहतरीन मोमेंट्स को कैच करने के लिए फोटोज बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन कई लोग फोटोज लेने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पार्टनर के साथ बेस्ट मोमेंट्स को ही मिस करने लगते हैं. ट्रिप को यादगार बनाना किसको नहीं पसंद, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इसके लिए लोकेशन ही तलाशते रहें. थोड़े समय के लिए फोन को जेब या पर्स में रखें और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. ये गलती भारी पड़ सकती है.

सही लोकेशन

कभी-कभी लोग ट्रिप के लिए काफी दूर की लोकेशन चुन लेते हैं और साथी को लोकेशन पसंद न आए तो ट्रिप का मजा खराब हो जाता है. पहली बार ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आसपास की जगहों पर जाएं. अक्सर लोग दूर या इंटरनेशनल ट्रिप पर चले जाते हैं और उन्हें एक-दूसरे की पसंद-नापसंद की जानकारी नहीं होती. इस वजह से भी ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है.

एक-दूसरे की रुचि का ख्याल

पहली बार ट्रिप कर रहे लोग अक्सर अपनी पसंद को दूसरे पर थोपते हैं. जरूरी नहीं है आपको डिस्को थेक में रुचि हो तो पार्टनर को भी हो. एक-दूसरे के इंटरेस्ट का ध्यान न रखने पर भी लोग ट्रिप को खराब कर देते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments