क्या है ब्रिस्क वॉक-
ब्रिस्क वॉक एक ऐसी एक्सरसाइज जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है। इस वॉक में आपको तेजी से चलना होता है। सरल भाषा में कहें तो दौड़ने और पैदल चलने के बीच की अवस्था को ही ब्रिस्क वॉक कहते है।
ब्रिस्क वॉक से होने वाले फायदे-
दिमाग करे तेज- जब आप ब्रिस्क वॉक करते हैं तो आपका ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ता है। जिसके कारण दिमाग की कोशिकाओं में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचता है, इससे आपका दिमाग पहले के मुताबिक और तेज होगा। इसके अलावा ब्रिस्क वॉक करने से आपके दिमाग को फ्रेश करने वाले हार्मोंस रिलीज होते है। जो स्ट्रेस दूर करता है।
तेजी से वजन कम करें-
अगर आप डेली करीब 30 मिनट तक ब्रिस्क वॉकिंग करते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करता है। जिससे आप करीब 150 कैलोरी बर्न कर सकते हैं।
डायबिटीज से छुटकारा
हफ्ते में 5 बार ब्रिस्क वॉकिंग करने से आप डायबिटीज के रिस्क को करीब 12 फीसदी तक कम कर सकते है।
हार्ट को बनाएं हेल्दी-
अगर आप हफ्ते में करीब 15-16 किलोमीटर तक ब्रिस्क वॉकिंग करते हैं तो आप अपने दिल संबंधी बीमारी होने का खतरा 35 फीसदी तक कम हो जाता है।
ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल-
ब्रिस वॉक करने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। आपकी धमनिया संकुचित और फैलती है जिससे आपकी धमनियां हेल्दी रहती है।