इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जनवरी के अंत में भारत दर्शन की दो ट्रेन लाने वाला है। ये ट्रेन देश भर के ज्योतिर्लिंग और रामायण से जुड़े स्थानों के दर्शन कराएगी। ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन के लिए 15,320 रुपए प्रति व्यक्ति और रामायण यात्रा के लिए 15,990 रुपए प्रति व्यक्ति का पैकेज है।
इस ट्रेन में स्लीपर दर्जे में सफर, धर्मशालाओं में रुकने और खाने की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि नव्या ज्योतिर्लिंग स्पेशल एक्सप्रेस 19 फरवरी को Tirunelveli से जाएगी। वहीं रामायण यात्रा ट्रेन 5 मार्च को जाएगी। आईआरसीटीसी साउथ जोन के ज्वाइंट जनरल मैनेजर पी सैम जोसेफ ने यह जानकारी दी।
भारत दर्शन स्पेशल श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। वहीं रामायण यात्रा ट्रेन अयोध्या, चित्रकूट, हंपी, नासिक, दरभंगा, सितामढ़ी, जनकपुरीस इलाहाबाद, रामेश्वरम के दर्शन कराएगी।