Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeBollywood25 वे डायलॉग जो चढ़ गए लोगों की जुबान पर

25 वे डायलॉग जो चढ़ गए लोगों की जुबान पर

फिल्म खत्म होने पर दर्शकों की जुबान पर या तो फिल्म के गाने होते हैं या फिर डायलॉग। अच्छे डायलॉग की उम्र फिल्म से ज्यादा लंबी होती है। सिनेमा के हर दौर में ऐसी फिल्में आती रही हैं जब उन फिल्मों के डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए।

शहरों से लेकर गांव तक यह डायलॉग बार-बार दोहराए-तिहराए गए। हिंदी सिनेमा में हजारों ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिन पर तालियां पड़ी हैं। हमें 25 सबसे अच्छे डायलॉग और लोकप्रिय डायलॉग चाहिए थे। इसलिए हमने आपसे ही इस बारे में राय मांगी थी।

सोशल नेटवर्किंग साइट पर हमें आपके द्वारा भेजे गए सैंकडों डायलॉग मिले हैं। जिन डायलॉग्स को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है उनको हम यहां शामिल कर रहे हैं। यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसे 25 डायलॉग्स जो सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बने हैं।

रमेश शिप्पी की ‘शोले’ ऐसी फिल्म है जिसके डायलॉग सबसे बेहतरीन माने गए हैं। इन फिल्म डायलॉग सबसे ज्यादा पाठकों द्वारा भेजे गए। इसके अलावा अमिताभ बच्चन द्वारा बोले गए डायलॉग भी लोगों को रास आए हैं।

बेहतरीन 25 डायलॉग्स

“बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना…” धर्मेद्र, फिल्म ‘शोले’ में।

“यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर!” अमजद खान, ‘शोले’ में।

“रिश्ते तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह!” ‘शहंशाह’ में अमिताभ बच्चन।

“आज तो बहुत खुश होगे तुम…” ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन।

“मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।” ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन।

“मेरे पास मां है…” ‘दीवार’ में शशी कपूर।

“पुष्पा आई हेट टीयर्स!” ‘अमर प्रेम’ में राजेश खन्ना ।

“हम जहां से खड़े होते हैं लाइन वहीं से लगती है।” ‘कालिया’ में अमिताभ बच्चन।

“यह पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं!” ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन।

“कुत्ते मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगा…” धर्मेंद्र ‘शोले’ में।

“मर्द को दर्द नहीं होता…” ‘मर्द’ में अमिताभ बच्चन।

“तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख…” ‘दामिनी’ में सनी देओल।

“कौन कमबख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है…” शाहरुख खान, ‘देवदास’ में।

“अगर मैने एक बार कमिटमेंट ली तो मैं खुद की भी नहीं सुनता” ‘वॉन्टेड’ में सलमान खान।

“जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते।” राजकुमार ‘वक्त’ में।

“आपके पांव बहुत खूबसूरत है, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा… मैले हो जाएँगे।” ‘पाकीजा’ में राजकुमार।

“ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ जाता है वह उठता नहीं… उठ जाता है!” ‘दामिनी’ में सनी देओल।

“जिंदगी एक मिली है तो दो बार क्या सोचना…” ‘डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन।

“मुझे न बचपन से शादी करने का बड़ा क्रेज है बायगॉड!” ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर।

“डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।” ‘डॉन’ में शाहरुख खान।

“डॉन के दुश्मनों की सबसे बड़ी गलती यह है कि वे डॉन के दुश्मन हैं।” ‘डॉन’ में शाहरुख खान।

“हम सब इस रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर ऊपर वाले हाथों में है।” ‘आनंद’ में राजेश खन्ना।

“मुझपे एक अहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान न करना…” सलमान खान ‘बॉडीगार्ड’ में।

“मैं जो बोलता हूं वह करता हूं, जो मैं नहीं बोलता वह जरूर करता हूं…” ‘राउडी राठौर’ में अक्षय कुमार।

“दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे” सनी देओल ‘मां तुझे सलाम’।

“जहांपना तुसी ग्रेट हो, तोहफा कुबूल करो…” ‘थ्री इडियट्स’ में शरमन जोशी सहित कई कलाकार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments