Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleअब आप भी मुंबई स्टाइल में घर पर बना सकते हैं पाव...

अब आप भी मुंबई स्टाइल में घर पर बना सकते हैं पाव भाजी

पाव भाजी मुंबई का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फूड है, जिसे हर कोइ पसांद करता है, जो हर किसी की फेवरेट डिश है। इसे घर पर आसानी से बहुत जल्दी बनाया जा सकता हैं। आजकी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे पाव भाजी बनाने के आसान तरीका। आप कभी भी लन्च या डिनर में पावभाजी बनाकर परोसे, आपको और आपके परिवार को यह बहुत पसन्द आयेगा।

बनाने की सामाग्री

ताज़े पाव- 6 पीस

मटर- 1 कटोरी उबली हुई

फूलगोभी- 1 कटोरी उबली हुई

आलू- तीन से चार उबली हुई

शिमला र्मिच- आधा कप बारीक कटी हुई

टमाटर- चार मीडियम साइज के बारीक कटे हुए

हल्दी पाउडर- एक चौथाई चम्मच

नमक- स्वाद अनुसार

हरा धनिया- दो चम्मच बारीक कटा हुआ

कश्मीरी लाल र्मिच पाउडर- डेढ़ चम्मच

प्याज़- एक मीडियम साइज बारीक चॅाप किया हुआ

कस्तूरी मेंथी- एक चम्मच

नींबू का रस- दो टीस्पून

हींग- दो चुटकी

बटर- 100 ग्राम

बनाने की विधि

पाव भाजी बनाने के लिए गोभी को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लीजिए। गोभी और मटर को एक बरतन में 1 कप पानी डालकर नरम होने तक ढक कर पकने दीजिए। उबले हुए आलू को छील लीजिए, टमाटर को बारीक काट लीजिए और शिमला मिर्च के बीज हटाकर इसे भी बारीक काट कर तैयार कर लीजिए। गोभी मटर को चैक कीजिए ये नरम हो जाए फीर गैस बंद कर दीजिए।

पैन गरम किजिए, 2 टेबल स्पून बटर डाल कर मैल्ट कीजिए इसमें अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डाल कर हल्का सा भून लीजिए। अब कटे हुए टमाटर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और शिमला मिर्च डालकर मिक्स कर दीजिए और इसे ढककर 2-3 मिनिट पका लीजिए। सब्जी को चैक कीजिए, टमाटर शिमला मिर्च नरम होकर तैयार हैं अब इन्हें मैशर की मदद से मैश कर लीजिए, अब गोभी और मटर डाल कर अच्छे से मैश करते हुए पका लीजिए।

सब्जी अच्छे से मैश हो गई है, अब आलू को हाथ से तोड़ कर डाल दीजिए साथ ही नमक, लाल मिर्च और पावभाजी मसाला डालकर भाजी को मैशर की मदद से मैश करते हुए थोडी़ देर पका लीजिए। आवश्यकतानुसार पानी डाल दीजिये, सब्जी हल्की सी पतली बने, और सब्जी को घोटते हुए तब तक पकाएं जब तक की भाजी एक दम से एक जैसी हिली मिली हुई नहीं दिखाई देने लगे।

भाजी में थोडा़ सा हरा धनिया और 1 चम्मच बटर डाल कर मिला दीजिए। भाजी बनकर तैयार है इसे प्याले में निकाल लीजिए, और बटर और हरे धनिये से गार्निश कीजिए।

पाव सेकें

गैस पर तवा गरम कीजिये। पाव को बीच से चाकू की सहायता से इस तरह काटे कि वह दूसरे तरफ से जुड़ा रहें। तवे पर थोडा़ सा बटर डालकर इस पर पाव डाल दोंनो ओर हल्का सा सेक लीजिए। सिके पाव को प्लेट में निकाल लीजिए इसी तरह सारे पाव सेक कर तैयार कर लीजिए। गरमा गरम स्वादिष्ट पाव भाजी तैयार है अब इसको परोसिये और खाईये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments