teensexonline.com
Sunday, September 29, 2024
No menu items!
HomeSportओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले दो भाइयों की कहानी, एक अमेरिका का...

ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले दो भाइयों की कहानी, एक अमेरिका का तो दूसरा बना आयरलैंड का चैंपियन

क्रिकेट की दुनिया में हमने कई ऐसे खिलाड़ियों को देखा जो भाई होने के बावजूद अलग-अलग देशों के लिए खेले. ओलिंपिक खेल (Olympic Games) भी इससे कुछ अलग नहीं है. इन खेलों में कई ऐसे कामयाब भाइयों की जोड़ी हैं जिन्होंने चैंपियन बनकर नाम रोशन किया. किस्से ओलिंपिक के में आज हम आपको ऐसी ही कहानी सुनाने जा रहे हैं. कहानी आयरलैंड में पले-बड़े टिम एहर्न (Tim Ahearne) और डैन एहर्न (Dan Ahearn) की जिन्होंने ओलिंपिक में हिस्सा तो लिया लेकिन एक देश के लिए नहीं.

डैन एहर्न और टिम एहर्न का जन्म आयरलैंड में हुआ था. दोनों भाई ने एक ही साथ एथलेटिक्स के सफर की शुरुआत की थी. दोनों करियर के शुरुआती सालों में आयरलैंड के नेशनल चैंपियन रहे थे. जहां टिम ने साल साल 1908 में लंदन हुए ओलिंपिक में ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया वहीं इसके अगले साल उनका भाई डैन देश छोड़कर अमेरिका चला गया.

1908 में टिम ने जीता था गोल्ड

1908 के ओलिंपिक खेलों में उनके देश को उनसे मेडल की उम्मीद थी. लंदन में हुए इन खेलों में उन्होंने पहले लॉन्ग जंप में हिस्सा लिया. उस समय वह आठवें स्थान पर रहे थे. इससे टिम काफी निराश हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपना पूरा ध्यान ट्रिपल जंप पर लगाया और सफलता हासिल की. इस इवेंट में उन्होंने कनाडा के गारफील्ड मैकडोनाल्ड को मात देकर गोल्ड जीता इन खेलों में उन्होंने 14.91 का जंप किया था. उनका यह मार्क वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

डैन ने अमेरिका के लिए बनाया था रिकॉर्ड

इसके अगले ही साल उनके छोटे भाई डैन ने भी अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया था. वह आयरलैंड में हाई डंप, लॉन्ग जंप और हर्डल्स के चैंपियन बने. इसके कुछ ही समय बाद वह आयरलैंड छोड़कर अमेरिका चले गए. हालांकि वह साल 1912 में अमेरिका की ओर से ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे क्योंकि तबतक उन्हें नागरिकता नहीं मिली थी. उस साल उन्होंने ब्रिटेन की ओर से हिस्सा लिया था. इसके बाद 1920 में उन्हें आखिरकार अमेरिका की ओऱ से हिस्सा लेने का मौका मिला. हालांकि वह छठे ही स्थान पर रहे थे. डैन ने 1908 में एमेच्यूर एथलेटिक की जूनियर चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने इस दौरान होप, स्किप और जंप के कई रिकॉर्ड कायम किए. अमेरिका जाकर उन्होंने अपने नाम से e हटा दिया था. साल 1909 में उन्होंने दो होप और जंप में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था जो 1920 तक कायम रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments