Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeLifestyleRecipesइन नए अंदाज से बनाएं गुलाब जामुन, जल्दी नोट करें रेसिपी

इन नए अंदाज से बनाएं गुलाब जामुन, जल्दी नोट करें रेसिपी

गुलाब जामुन खाना भला किसे पसंद नहीं होता है। इसे लोग अक्सर बाहर से लाकर खाते हैं। इसे लोग कई तरीकों से बनाकर खाते हैं। लेकिन आज हम आपको मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होते हैं। इसके साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

मिल्क पाउडर – दो कप

मैदा – तीन चम्मच

दूध (फुल क्रीम) – आधा कप

घी – जरूरत के अनुसार

बेकिंग पाउडर – चुटकीभर

घी – तलने के लिए

चाशनी के लिए

चीनी – एक कटोरी

पानी- डेढ़ कप

इलाइची पाउडर – आधा चम्मच

केसर – चुटकीभर

विधि

– इसे बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक बर्तन में घी डालकर गर्म करके इसमें दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें।

– फिर दूध के गरम होते ही गैस बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने के रखें। – फिर जब दूध हल्का गर्म ही रहे तब इसमें मिल्क पाउडर और मैदा डालकर अच्छी तरह से गूंदें।

– इसके बाद अब इस मिक्सचर से गोलाकार शेप बनाएं।

– वहीं इसी बीच चाशनी बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबलने के लिए रखें।

– अब चाशनी को अच्छे से पकाकर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर गैस बंद कर दें।

– फिर मीडियम अंच में एक पैन में घी डालकर गर्म करके इसमें गुलाब जामुन डालकर तलें आंच तेज बिल्कुल न करें।

– गुलाब जामुन के हल्का ब्राउन होते ही इसे चाशनी में डालें।

– इसके बाद सारे गुलाब जामुन तलकर चाशनी में डाल दें।

– कुछ घंटे बाद आप देखेंगे कि आपके गुलाब जामुन तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments