Tuesday, November 26, 2024
No menu items!
HomeFashionHair Removal Cream: चीनी की मदद से घर पर बिना दर्द के...

Hair Removal Cream: चीनी की मदद से घर पर बिना दर्द के हटाएं अनचाहे बाल

चेहरे या शरीर के अन्य भागों पर अनचाहे बाल (unwanted hair removal) आपकी खूबसूरती और पर्सनालिटी को कम कर सकते हैं. अगर अनचाहे बाल आपके चेहरे पर हों, तो और भी ज्यादा खराब लग सकते हैं. इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर जाकर काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन कुछ ही दिन बाद अनचाहे बाल फिर से आ जाते हैं. ऐसे में आप घर पर सिर्फ चीनी की मदद से अपने शरीर से अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. इस तकनीक को शुगरिंग कहते हैं.

Hair Removal Treatment: क्या है शुगरिंग?
प्राकृतिक रूप से शरीर से अनचाहे बाल हटाने के लिए आप शुगरिंग तकनीक अपना सकते हैं. इस तकनीक में चीनी से शुगर वैक्स बनाई जाती है. इस शुगर वैक्स की मदद से आप आसानी से शरीर के किसी भी हिस्से से अनचाहे बाल हटा सकते हैं.

अनचाहे बाल हटाने के लिए कैसे बनाएं शुगर वैक्स?
सामग्री

  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 1 नींबू

शुगर वैक्स बनाने की विधि
सबसे पहले आप चीनी और नींबू का रस मिला लें. फिर इसमें पानी मिलाकर तबतक ब्लैंड करते रहें, जबतक कि यह एक स्टिकी पेस्ट ना बन जाए. इसके बाद इस पेस्ट को कुछ मिनटों के लिए रख दें.

शुगर वैक्स से अनचाहे बाल हटाने का तरीका (How to remove Unwanted hair at home)

घर पर बनाई गई शुगर वैक्स को स्पैटुला की मदद से हाथों पर लगाएं. शुगर वैक्स की थोड़ी मात्रा बालों की ग्रोथ की विपरीत दिशा में भी लगाएं. जब यह पेस्ट थोड़ा सूख जाए, तो इसे बालों की ग्रोथ की दिशा में हटाएं. ध्यान रखें कि त्वचा पर शुगर वैक्स को ज्यादा सूखने ना दें.

बाल हटाने के लिए शुगरिंग के फायदे
शुगरिंग बाल हटाने का एक प्राकृतिक तरीका होता है. जिससे निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं.

  • यह बिल्कुल नैचुरल है, जिसमें किसी भी प्रकार का कैमिकल मौजूद नहीं होता है.
  • बाजार में मिलने वाली वैक्स के मुकाबले शुगर वैक्स से जलन या रैशेज होने की आशंका ना के बराबर होती है.
  • आपको शुगर वैक्स से बाल हटाने के लिए स्ट्रिप्स की जरूरत नहीं होती है, जिससे आपको दर्द भी नहीं होता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments