Monday, November 25, 2024
No menu items!
HomeLifestyleबरसात में काम के लिए कर रहे हैं यात्रा.? मॉनसून के दौरान...

बरसात में काम के लिए कर रहे हैं यात्रा.? मॉनसून के दौरान यात्रा करते समय सुरक्षित रहने के कुछ सुझाव

बरसात के दिनों में लोगों को बहुत सारी चीजों को लेकरल परेशानी होती है. खासतर पर तब, जब वो कहीं यात्रा कर रहे हों या फिर यात्रा करने की प्लानिंग बना रहे हों. क्यूंकि ऐसे समय में यात्रा के दौरान बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में सड़कों का हाल बेहाल हो जाता है.

आप अगर दुपहिया वाहन लेकर कहीं जाते हैं तो ये आपके लिए उतना आसान नहीं रह जाता जितना कि अन्य दिनों में रहता है. आपको सोच-समझकर ही किसी भी बात का फैसला लेना होता है. हालांकि, अगर ये निहायत जरूरी ही है कि आपको कहीं बाहर की यात्रा पर निकलना ही है तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर से जरूर रखना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.

आज हम आपको बरसात के दिनों में यात्रा के दौरान होने वाली उन्हीं कुछ परेशानियों और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. दुपहिया वाहन पर कहीं भी जाने से बचें. बारिश की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और सड़कों पर गिरे तेल और ग्रीस इसे और भी खराब कर देते हैं. एक दोपहिया वाहन आपको बहुत तेजी से स्थानों पर पहुंचा सकता है लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है और आप एक डरावनी दुर्घटना का जोखिम उठाते हैं.

2. बाहर जाते समय हमेशा एक सुरक्षा किट साथ रखें. एक हाई कैपेसिटी वाला पॉवर बैंक और एक टॉर्च और एक छोटी फर्स्ट एड किट रखें. साथ ही, इन सभी चीजों को पानी से सुरक्षित रखने के लिए पानी की एक बोतल और एक पैकेट ले जाना न भूलें. आपके फोन के लिए वाटरप्रूफ पाउच भी जरूरी है.

3. काम पर एक जैकेट और एक छोटा तौलिया और कपड़ों का एक एक्स्ट्रा सेट रखें. इमरजेंसी वाली स्थिति में हमेशा एक जोड़ी तो रखें ही.

4. चीजों को पुश न करें. अगर काम पर जाना ज्यादा मुश्किल हो जाता है, तो इससे बचना बेहतर है. अगर आप जलभराव और यातायात की वजह से काम पर नहीं जा पा रहे हैं तो एक दिन की छुट्टी लेने से न डरें.

5. जब आप काम पर जा रहे हों तो अपने ऑफिस के जूते या ऊंची एड़ी के जूते न पहनें. उनकी पकड़ कम होती है और वो ज्यादा आसानी से फिसल जाते हैं. कोशिश करें कि बरसात के अच्छे जूते अच्छी पकड़ के साथ पहनें.

6. अपना रास्ता ऐसा न चुनें जिससे कि आपको लोकल ट्रेन में धक्का-मुक्की करने या बाहर लटक कर जाने की कोशिश करनी पड़े. मॉनसून के दौरान ये और भी खतरनाक हो सकता है. आप फिसल सकते हैं या किसी जीवित तार के अचानक संपर्क में आ सकते हैं.

7. सभी लाइट स्विच ऑफ कर दें और कनेक्शन को सॉकेट से बाहर निकाल लें. इसके अलावा, अपने घर और अपने घर के आस-पास के जगहों को लाइव वायर के लिए जांचें. अगर आपको कुछ मिल जाए, तो उससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और दुर्घटना होने से पहले उसे सुलझा लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments