Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleकिचन में रखी इन चीजों से चुटकियों में हटेगा अंडरआर्म्स का कालापन,...

किचन में रखी इन चीजों से चुटकियों में हटेगा अंडरआर्म्स का कालापन, जानिए आसान तरीका

how to remove dark underarms: ज्यादातर महिलाएं अंडरआर्म्स का कालापन (blackness of underarms) छिपाने के लिए बिना आस्तीन के कपड़े पहनने से बचती हैं. अंडरआर्म्स को साफ-सुधरा रखने के लिए कई लोग बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं. इसके बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता. इस खबर में हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं.

इन चीजों से चुटकियों में हटेगा अंडरआर्म्स का कालापन (These things will remove the blackness of underarms)

1. आलू से हटाएं अंडरआर्म्स का कालापन
सेहत के साथ आलू भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. आलू एसिडिक होते हैं. इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. अपनी डार्क स्किन को लाइट करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए भी आलू का उपयोग किया जा सकता है.

  1. आलू के पतले टुकड़े को अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें.
  2. इसके अलावा आप के रस को छान लें.
  3. एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं.
  4. इसे सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें.

2. खीरा का ऐसे करें उपयोग
खीरा न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए भी आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट भी होते हैं, जो कि डार्क स्किन को साफ करते हैं.

  • एक खीरे को कद्दूकस करें या फिर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
  • फिर इस आलू के रस को अच्छी तरह से छान लें.
  • अब एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं.
  • इसे रोजाना अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाएं
  • रोजाना ऐसा करने से न सिर्फ कालापन दूर होगा.
  • इससे दुर्गध की समस्या भी दूर होगी.

नींबू का ऐसे करें उपयोग

  1. नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. ये अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है.
  2. आप नींबू को काट कर कुछ मिनटों के लिए अंडरआर्म्स पर मसाज करें.
  3. ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
  4. आप नींबू के रस में थोड़ी सी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं.
  5. ये अंडरआर्म्स के कालेपन प्राकृतिक को रूप से दूर करने में मदद करेगा.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments