Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeFashionBeauty Tips : मानसून में त्वचा के लिए फायदेमंद है विटामिन सी...

Beauty Tips : मानसून में त्वचा के लिए फायदेमंद है विटामिन सी सीरम, जानिए कैसे

मानसून के मौसम में तली भुने स्नैक्स और गर्मागर्म चाय पीना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन इस मौसम में स्किन प्रॉब्लम्स सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. हवा में नमी होने के कारण त्वचा अधिक तेल वाली हो जाती है जिससे मुंहासे, सूजन और ब्रेकआउट हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि स्किन केयर रूटीन का खास खयाल रखें.

आप त्वचा की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये लगाने में लाइट वेट होने के साथ- साथ त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. आप हाइल्यूरोनिक और सैलिसिक एसिड के गुणों वाला सीरम का इस्तेमाल करें. इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है. ये त्वचा में एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है जो डलनेस, डार्क स्पॉट्स, अनइवन स्किन टोन को कम कर रेडिएट और ग्लोइंग लुक देने में मदद करता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

त्वचा के लिए फायदेमंद है

एक अच्छा सीरम हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. ये ऑयली स्किन को मॉश्चराइज करने का काम करता है. ये त्वचा के दाग- धब्बों को दूर कर पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है. एक्ने प्रोन स्किन के लिए सीरम के साथ सैलिसिक ऐडसिड जरूरी होता है. हालांकि रूखी त्वचा के लिए हाइल्यूरोनिक एसिड फायदेमंद होता है. इसके अलावा विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो डार्क स्पॉट्स, असमान रंगत और निखार को बढ़ाने का काम करता है.

हाइड्रेशन

मौसम चाहे कोई भी हो त्वचा को हाइड्रेटेड और पोषण देना बहुत जरूरी होता है. सीरम छोटे- छोटे कणों से बना होता है जो किसी भी क्रीम या मॉश्चराइजर के मुकाबले त्वचा के लिए अधिक फायदेमंद होता है. ये त्वचा के अन्य हिस्सों में अच्छे से मिलता है. ये त्वचा से निकलने वाले सीबम को एब्जॉर्ब कर लेता है और त्वचा को मॉश्चराइजर कर हेल्दी लुक देता है.

चिपचिपा नहीं होता है

सीरम में पानी और इमल्शन बेस्ड फॉर्मूलेशन होता है जिसकी वजह से जेल या पानी का तरह होता है. ये चिपचिपा नहीं होता है और आसानी से त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाता है. ये आपको फ्रेश मेकअप लुक देता है. सीरम एक जरूरी स्किन केयर प्रोडक्ट है जो त्वचा में अलग- अलग चीजों के लिए फायदेमंद होता है.

कैसे करें इस्तेमाल

मानसून में त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए दो बूंदे इस्तेमाल करें. अपनी अंगूलियों का इस्तेमाल करते हुए चेहरे पर लगाएं. सीरम को हमेशा हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments