Saturday, December 21, 2024
No menu items!
HomeBollywoodBrahmastra : फैंस का इंतजार होने वाला है खत्म, इस दिन रिलीज...

Brahmastra : फैंस का इंतजार होने वाला है खत्म, इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (brahmastra) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं. करीब 200 दिनों तक शूट करने के बाद शूटिंग खत्म कर दी है. अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन नजर आने वाले हैं. सभी को हाल ही में मुंबई में फिल्म के फाइनल शेड्यूल के लिए साथ में देखा गया था. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर ली है.

 

इस तारीख को होगी रिलीज

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया की फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गणेश विसर्जन के मौके पर ये फिल्म रिलीज हो रही है. इस दिन महाराष्ट्र में हॉलीडे होता है जिसका फिल्म को फायदा हो सकता है. मेकर्स ने कई रिलीज डेट पर बातचीत करने के बाद इसे फाइनल किया है.

जल्द ही होगी अनाउंसमेंट

फिल्म की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स कुछ ही हफ्तों में फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर देंगे. ये अनाउंसमेंट फाइनल होने वाली है और कोई भी देरी नहीं किया जाएगा.

फिल्म का वीएफएक्स पर काम चल रहा है और जो उसका आउटपुट आया है वो सभी को काफी पसंद आ रहा है. अयान ने ऐसी ही फिल्म की कल्पना की थी. रिपोर्ट्स की माने तो 9 सितंबर को सिर्फ ब्रह्मास्त्र रिलीज होने जा रही है. ये एक मेगा बजट फिल्म है और पैन इंडिया फिल्म है जो कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.

शानदार प्रमोशन किया जाएगा

रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स को लगता है ये फिल्म सबका दिल जीत सकती है. जिसकी वजह से साल 2022 में फिल्म के प्रमोशन के लिए कई कैंपेन चलाए जाएंगे. फिल्म की रिलीज से पहले ही कई कैंपेन चलाए जाएंगे ताकि फिल्म का बज बना रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments