Bread Pakoda Recipe: ब्रेड से एक नहीं बल्कि कई सारी बढ़िया चीजें बनाई जाती हैं जिनमें से एक है ब्रेड पकौड़ा. इसे लोग सुबह या शाम के स्नैक्स में खाना बहुत पसंद करते हैं और इसे बनाना बहुत ही आसान है. तो आइए आज जानते हैं ब्रेड पकौड़ा बनाने की रेसिपी.
ब्रेड पकौड़ा बनाने की सामग्री:
3 टेबलस्पून बेसन
3 ब्रेड स्लाइस
1 प्याज (बारीक कटी हुई)
1/4 टीस्पून अजवाइन
1/4 टीस्पून साबुत धनिया
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
पानी घोल बनाने के लिए
तेल तलने के लिए
ब्रेड पकौड़ा बनाने की विधि:
– सबसे पहले एक कटोरी में बेसन, नमक, अजवाइन, साबुत धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. – अब इसमें पानी डालते हुए इसका घोल बना लें.
– घोल में बारीक कटा प्याज मिलाएं.
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– इसी बीच तीनों ब्रेड को तिकोना काट लें यानी 6 पीस कर लें.
– तेल के गरम होते ही ब्रेड को बेसन में डिप कर दोनों तरफ से तल लें.
– तैयार है प्याज ब्रेड पकौड़ा. हरी चटनी और टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.