Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodDhyan Chand Biopic: ईशान खट्टर बनेंगे हॉकी लेजेंड मेजर ध्यानचंद? ये डायरेक्टर...

Dhyan Chand Biopic: ईशान खट्टर बनेंगे हॉकी लेजेंड मेजर ध्यानचंद? ये डायरेक्टर करेगा बायोपिक निर्देशित

बॉलीवुड स्टार ईशान खट्टर ने थोड़े ही वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है. ईशान अपनी नायाब एक्टिंग से हर किसी को दीवाना करते हैं. आज ईशान को बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स अपनी मूवीज में लेना चाहते हैं. अब हाल ही में खबर आई है कि ईशान खट्टर के हाथ एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.

पिंकविला की खबर के अनुसार ईशान हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि अभिषेक चौबे इस बायोपिक को निर्देशित करने वाले हैं. अगर वाकई ये खबर सच होती है तो ये फिल्म ईशान के करियर की बेस्ट मूवी हो सकती है.

ईशान बनेंगे ध्यानचंद्र

रिपोर्ट के अनुसार ईशान ध्यानचंद बायोपिक में अभिनय के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. धड़क और ईशान खाली-पीली जैसी फिल्म में दिखाई दे चुके ईशान फिल्म में अपनी जान डालने की कोशिश करेंगे. रिपोर्ट में में कहा गया है कि अभिषेक चौबे की अगली बायोपिक फिल्म में मेजर ध्यानचंद की भूमिका निभाने के लिए 25 वर्षीय एक्टर ईशान खट्टर को चुना गया है.

दिसंबर 2020 में रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की घोषणा की गई थी. फिल्म की घोषणा के साथ कहा गया था कि 1500+ गोल, 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक और भारत के गौरव की कहानी. भारत के हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद पर एक बायोपिक अभिषेक चौबे के द्वारा बनने जा रही है, इस बात की खुशी है.

अब ईशान के ध्यानचंद्र बनने की खबर सामने आई है तो एक्टर के फैंस इस बात से काफी खुश हैं. फैंस ईशान को इस नए प्रोजेक्ट को अभी से बधाई भी देने लगे हैं. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि ईशान ही ध्यानचंद्र बनने वाले हैं.

वहीं बता दे कहा जा रहा है कि मेजर ध्यानचंद का रोल निभाने के लिए ईशान खट्टर मेकर्स की पहली च्वाइस हैं. ध्यानचंद हॉकी के सबसे बड़े और दिग्गज प्लेयर माने जाते हैं, जिन्होंने अपने खेल करियर के दौरान 1500 से ज्यादा गोल दागे हैं. 3 ओलंपिक गोल्ड उन्हें मिल चुका है. ईशान खट्टर की बात करें तो वह Pippa में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्युली भी दिखेंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments