कोविड 19 महामारी के कारण बाहर निकला ज्यादा सुरक्षित नहीं है. लेकिन हालात सुधरने पर कई जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली के पास कई अद्भुत हिल स्टेशन हैं. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसी होटल में आराम करना चाहते हैं या एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं जैसे ट्रैकिंग. चलिए जानें इन 5 हिल स्टेशन के बारे में जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं.
ऋषिकेश
उत्तराखंड की वादियों में स्थित ऋषिकेश को आध्यात्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. यहां के ऊंचे पहाड़, शांत जलवायु और गंगा नदी किसी का भी दिल जीत सकते हैं. ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा , नीलकंठ महादेव मंदिर पर्यटक स्थल हैं. यहां आप रिवर राफ्टिंग और बंजीजंपिंग भी कर सकते हैं.
लैंसडाउन
उत्तराखंड में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये हिल स्टेशन बेहद शांत और सुरक्षित है. यहां आप भुल्ला लेक जाकर बोटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप भैरवगढ़ी और ताड़केश्वर मंदिर, चर्च और वॉर मेमोरियल, टिप एन टॉप और संतोषी माता के मंदिर जा सकते हैं. यहां से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. ये अपने आप एक अनोखा अनुभव है.
परवाणु
ये हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है. यहां कई पहाड़ियां और बगीचे हैं. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. परवाणु में सबसे बड़ी फल प्रोसेस डिवीजन है. यहां कई धार्मिक स्थल भी हैं. इसके अलावा आप यहां कई एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं. जैसे ट्रैकिंग और केबल कार से पहाड़ियों के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये नैनी झील और नैना देवी मंदिर के लिए मशहूर है. पर्यटक सूर्योदय देखने के लिए टिफिन टॉप जाते हैं. तिब्बती बाजार में खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा आप नैना पीक के साथ और कई जगहों का आनंद ले सकते हैं.
देहरादून
देहरादून न केवल दिल्ली के पास एक सुखद हिल स्टेशन है, बल्कि मसूरी, हल्द्वानी, तारकेश्वर जैसे कई अन्य हिल स्टेशनों का गेटवे भी है. यहां आप साइटसीइंग, बोटिंग और मंदिर देख सकते हैं. इसके अलावा आप राजाजी नेशनल पार्क जा सकते है. ये उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है.